LPG Price Cut: घरेलू LPG सिलेंडर के बाद अब कमर्शियल सिलेंडर भी हुआ सस्ता, जानें अब नई कीमत
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 01 September 2023 11:07 AM
मोदी सरकार के आदेशानुसार अब से 19 किलो का कमर्शियल LPG सिलिंडर पर 157.50 रुपए की कमी की गई है।

घरेलू LPG सिंलेडर पर ऐतिहासिक 200 रुपये की कटौती करने के बाद अब मोदी सरकार ने कमर्शियल LPG सिलिंडर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। केंद्र की मोदी सरकार के आदेशानुसार अब से 19 किलो का कमर्शियल LPG सिलिंडर पर 157.50 रुपए की कमी की गई है।
दिल्ली में LPG सिलिंडर की कीमत 1522.50 रुपए हो गई है
वहीं 157.50 की कीमत घटाए जाने के बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कमर्शियल LPG सिलिंडर की कीमत 1522.50 रुपए हो गई है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कमर्शियल LPG सिलिंडर अब 1 हजार 6 सौ 36 का मिलेगा। तो वहीं माया नगरी मुंबई में कमर्शियल LPG सिलिंडर की कीमत 1 हजार 4 सौ 82 रुपए होगी।
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर 703 रुपये का मिलेगा
आपको बता दें कि, केंद्र की बीजेपी सरकार ने 30 अगस्त को घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम 200 रुपये कम किए गए थे। जिससे करोड़ों उपभोक्ताओं को राहत मिली थी। खासकर महिलाओं ने मोदी सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया था। 30 अगस्त से पहले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये थी, 200 रुपये घट जाने के बाद अब सिलेंडर की नई कीमतें 903 रुपये हो गई हैं। वहीं इसके साथ ही अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर 703 रुपये का मिलेगा।