H

हिमालय प्रवास पर जाएंगी Uma Bharti, सीएम शिवराज को थमाई 5 मांगों की लिस्ट

By: TISHA GUPTA | Created At: 27 October 2023 03:58 PM


मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी की दिग्गज नेता उमा भारती हिमालय प्रवास पर जा रही हैं। उन्होंने बीजेपी के चुनाव घोषणा पत्र के लिए अपनी पांच मांगों की लिस्ट भी सोशल मीडिया के माध्यम से जारी की है।

banner
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी की दिग्गज नेता उमा भारती हिमालय प्रवास पर जा रही हैं। उन्होंने बीजेपी के चुनाव घोषणा पत्र के लिए अपनी पांच मांगों की लिस्ट भी सोशल मीडिया के माध्यम से जारी की है। इसमें उन्होंने धार की भोजशाला में सरस्वती माई की गद्दी पर वापसी और रायसेन के सोमेश्वर मंदिर के पट खोलने की मांग करके बीजेपी को असहज स्थिति में ला दिया है। इसके साथ ही, उमा भारती पहले ही साफ कर चुकी है कि वे केवल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कहने पर ही पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगी।

प्रदेश में बीजेपी का घोषणा पत्र आना बाकी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गुरुवार को उमा भारती ने लिखा, "हमारी पार्टी के लगभग सभी उम्मीदवार घोषित हो गए हैं। अभी मध्य प्रदेश में हमारी पार्टी का घोषणा पत्र आना बाकी है जिसके आधार पर हमारी पार्टी जनादेश मांगेगी। मैं पूरी मेहनत करूंगी औऱ भगवान से प्रार्थना भी करती हूं कि हमारी सरकार बने और मेरी और हम सबकी अधूरी रह गईं आकांक्षाओं को पूरा करे।"

उमा भारती ने जारी की 5 मांगों की लिस्ट

  1. केन-बेतवा रिवर लिंक जो लगभग 2017 से शिलान्यास के लिए तैयार है।
  2. गौ संवर्धन, गौ रक्षण के उपाय संतोषजनक स्थिति तक नहीं पहुंच पाए।
  3. पंच-ज अभियान संपूर्णता से नहीं हुआ, टुकड़ों में हुआ।
  4. धार भोजशाला की सरस्वती माई राज्य और केंद्र में हमारी सरकार होते हुए भी अपनी गद्दी पर वापस नहीं लौट सकीं।
  5. रायसेन के सोमेश्वर एवं विदिशा की विजया देवी के मंदिर के पट नहीं खुल सके जबकि हमारे केंद्रीय नेतृत्व के एक महत्वपूर्ण पदाधिकारी ने मुझे इसका आश्वासन दिया था।

उमा भारती करेंगी आत्मचिंतन

उमा भारती ने आगे लिखा, "अंत में मैं इस निष्कर्ष पर हूं कि 2003 से अभी तक डेढ़ साल को छोड़कर हमारी ही सरकार रही। लोगों के जिन सपनों को पूरा करने के लिए हमने कांग्रेस को 20 साल पहले ध्वस्त किया था। वह सपने कितने पूरे हुए उस पर अभी और आत्म चिंतन मैं अभी कुछ दिन हिमालय में बद्री-केदार के दर्शन करते समय करूंगी।"

Read More: बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय को रावण के रूप में दिखाना युवक को पड़ा महंगा, केस दर्ज