H

विराट कोहली ने 9 साल बाद लिया विकेट तो खुशी से झूम उठी अनुष्का

By: Richa Gupta | Created At: 13 November 2023 11:33 AM


नीदरलैंड के खिलाफ विराट कोहली, रोहित शर्मा ही नहीं जबकि शुभमन गिल, सुर्यकुमार यादव ने भी हाथ आजमाया।

banner
वनडे विश्वकप 2023 के अपने आखिरी लीग मैच में टीम इंडिया ने नीदरलैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में भारतीय टीम ने 410 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 250 रन ही बना पाई।

विराट ने लिया 9 साल बाद विकेट

इस मैच में कई ऐसे गेंदबाज देखने को मिले जो पहली बार बॉलिंग करते नजर आए। नीदरलैंड के खिलाफ विराट कोहली, रोहित शर्मा ही नहीं जबकि शुभमन गिल, सुर्यकुमार यादव ने भी हाथ आजमाया। वहीं, विराट कोहली के विकेट लेते ही अनुष्का शर्मा ने जो रिएक्शन दिया वो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। विराट के अलावा हिटमैन को भी 1 विकेट मिला। पार्ट टाइम गेंदबाज विराट विराट ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और अपने दूसरे ही ओवर में नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स का विकेट चटका दिया। इसके बाद सिर्फ विराट कोहली ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के चेहरे की चमक ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था।

अनुष्का शर्मा स्टेडियम में खुशी से झूम उठीं

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और रन मशीन के नाम से जानें वाले विराट कोहली के विकेट चटकाते ही अनुष्का शर्मा स्टेडियम में खुशी से झूम उठीं। वह दर्शक दीर्घा में बैठकर विराट की जीत का जश्न मनाती हुई नजर आईं। उनके चेहरे की चमक और बड़ी सी स्माइल देख फैंस भी प्यार लुटाने से पीछे नहीं हटे। अनुष्का और विराट का क्यूट वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।