H

बैरागढ़: अतिक्रमण की सारी हदें हुई पार, मुख्य मार्ग पर शिव मंदिर को भी नहीं छोड़ा

By: Richa Gupta | Created At: 23 March 2024 07:32 AM


संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में अतिक्रमणकारियों ने शिव मंदिर को भी नहीं छोड़ा, बार-बार समझाइश के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटा, तो मंदिर प्रबंधक ने शुक्रवार को पट बंद कर दिए, सुबह से पूजा-अर्चना बंद हो गई, नियमित रूप से होने वाला हवन भी नहीं हुआ।

bannerAds Img
संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में अतिक्रमणकारियों ने शिव मंदिर को भी नहीं छोड़ा, बार-बार समझाइश के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटा, तो मंदिर प्रबंधक ने शुक्रवार को पट बंद कर दिए, सुबह से ही पूजा-अर्चना बंद हो गई, नियमित रूप से होने वाला हवन भी नहीं हुआ। प्रबंधक ने मंदिर बंद होने का बैनर भी लगा दिया। मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में हुई। बता दें कि, यह मंदिर भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर संत कंवरराम चौराहे पर स्थित है।

होली पर्व के चलते लग गई सड़क तक दुकानें

मुख्य मार्ग के दोनों तरफ होली पर्व के चलते लग गई सड़क तक दुकानें। शिव मंदिर के चारों तरफ किया गया अतिक्रमण, भक्तों को आने-जाने में हो रही परेशानी। शिव मंदिर के अतिक्रमण के चलते मंदिर किया गया बंद, दर्शन करने आये भक्त घर वापस लौटे। जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान, जनप्रतिनिधि भी फरमा रहे आराम। भक्त और मंदिर के सदस्य हो रहे परेशान।