H

मध्यप्रदेश नर्सिंग फर्जीवाड़ा मामला, चार आरोपियों को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

By: Richa Gupta | Created At: 01 June 2024 03:48 AM


मध्यप्रदेश नर्सिंग फर्जीवाड़ा मामले में चार आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। 1 जून तक CBI को रिमांड पर भेजे गए थे 4 आरोपी। बर्खास्त सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज, ओम गोस्वामी, रवि भदोरिया, जुगल किशोर शर्मा को भेजा गया था रिमांड पर।

bannerAds Img
मध्यप्रदेश नर्सिंग फर्जीवाड़ा मामले में चार आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। 1 जून तक CBI को रिमांड पर भेजे गए थे 4 आरोपी। बर्खास्त सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज, ओम गोस्वामी, रवि भदोरिया, जुगल किशोर शर्मा को भेजा गया था रिमांड पर। आज दो आरोपियों की जमानत याचिका पर भी होगी सुनवाई।

13 आरोपियों की हुई है गिरफ्तारी

नर्सिंग फर्जीवाड़े मामले में कुल 23 लोगों पर हुई है FIR दर्ज। 23 आरोपियों में 13 आरोपियों की हुई है गिरफ्तारी। गिरफ्तार सभी आरोपियों पर है रिश्वत लेकर नर्सिंग कॉलेज को सूटेबल लिस्ट में शामिल करने का आरोप।

1 जून तक बढ़ी आरोपियों की रिमांड

जिला न्यायालय में इन सभी 13 आरोपियों को पेश किया गया और CBI की ओर से मामले की गंभीरता को देखते हुए इस पूरे मामले में सीबीआई विशेष न्यायालय से आरोपियों की रिमांड बढ़ने की मांग की थी। इसके बाद भोपाल की विशेष न्यायालय द्वारा इस पूरे मामले में 1 जून तक आरोपियों की रिमांड बढ़ा दी गई है। अब CBI 1 जून तक 13 आरोपियों से अलग-अलग तरीके से पूछताछ करेगी।