H

राजस्थान में रेड पर संजय राउत का तंज, बोले - ED-CBI का बीजेपी का पोलिंग एजेंट बनना बाकी

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 27 October 2023 03:54 PM


संजय राउत ने कहा कि, राजस्थान और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन राज्यों में जो लोग बीजेपी को हराने वाले हैं, उनके ऊपर छापेमारी की जा रही है।

banner
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने ED-CBI की छापेमारी पर सवाल उठाया है। उन्होंने राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष व वैभव गहलोत के यहां हुई छापेमारी की जिक्र करते हुए आरोप लगाया है कि, बीजेपी को विधानसभा चुनाव में हार का डर है, जिस वजह से वह ED-CBI के जरिए छापेमारी करवा रही है।

हमने 10 नाम दिए हैं, एक पर भी रेड नहीं हुई

शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने कहा कि, ED हो या फिर CBI वर्तमान में आचार संहिता लागू हो गई है। यदि किसी राज्य में चुनाव होने हैं और वहां पर आचार संहिता लागू है। फिर भी इस तरीके से किसी पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के बेटे को अरेस्ट किया जाता है, तो इसका क्या मतलब है। उन्होंने आगे कहा कि, हमने 10 नाम दिए हैं। इसमें राहुल कुल, दादा भुसे, अब्दुल सत्तार, प्रफुल्ल पटेल, अजीत पवार, हसन मुश्रीफ के थे, उनके ऊपर रेड क्यों नहीं हुई।

ED-CBI का बीजेपी का पोलिंग एजेंट बनना बाकी

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि, राजस्थान और मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन राज्यों में जो लोग बीजेपी को हराने वाले हैं, उनके ऊपर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने आगे बीजेपी पर हमला बोलतदे हुए कहा कि, इसका मतलब है कि, ये केंद्रीय एजेंसियों का अब सिर्फ बीजेपी का पोलिंग एजेंट बनना ही बाकी रह गया है। बाकी सब कुछ तो हो चुका है।