H

रायपुर पहुंचे Rahul Gandhi, कांग्रेस पदाधिकारियों ने किया जोरदार स्वागत

By: TISHA GUPTA | Created At: 28 October 2023 12:50 PM


छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सियासी दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे के तहत आज शनिवार रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, चरणदास महंत ने उनका जोरदार स्वाघगत किया।

banner
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सियासी दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे के तहत आज शनिवार रायपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, चरणदास महंत ने उनका जोरदार स्वाघगत किया। राहुल गांधी एयरपोर्ट से कांकेर के भानुप्रतापपुर के लिए रवाना होंगे। बता दें कि दोपहर एक बजे कांकेर के भानुप्रतापपुर व दोपहर 2.40 बजे कोंडागांव के फरसगांव में सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी सभाओं को संबोधित करेंगे।

आज 5वीं घोषणा कर सकते हैं राहुल गांधी

राहुल गांधी के छत्ती।सगढ़ दौरे की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राहुल गांधी के आगमन के दौरान वे 5वीं घोषणा करेंगे। राहुल गांधी का 28 और 29 अक्टूबर को छत्तीनसगढ़ दौरा है। राहुल गांधी 28 अक्टू बर को भानुप्रतापपुर में दोपहर एक बजे पहली रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद गांधी दोपहर 2.40 बजे कोंडागांव के फरसगांव में दूसरी रैली को संबोधित करेंगे।

इन चारों विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को होंगे मतदान

राहुल गांधी 29 अक्टूरबर को राजनांदगांव और कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि इन चारों विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होंगे।

कांग्रेस उम्मी्दवारों के समर्थन में करेंगे रैली

राहुल गांधी कांग्रेस उम्मीमदवारों के समर्थन में रैली करेंगे। बता दें कि इन चारों हाइप्रोफाइल सीटों पर कांग्रेस ने भानुप्रतापपुर से सावित्री मंडावी, कोंडागांव से मोहन मरकाम, कवर्धा से मोहम्महद अकबर, राजनांदगांव से गिरीश देवांगन को चुनावी मैदान में उतारा है। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भानुप्रतापपुर, कोंडागांव और कवर्धा में जीत दर्ज की थी। वहीं राजनांदगांव में हार का सामना करना पड़ा था।

Read More: पंडरापाठ मंडल में 200 लोगों ने थामा भाजपा का दामन.....