H

MP Elections 2023: हिंदुओं से कमलनाथ ने किए वादे, दोबारा शुरू होगी श्रीलंका सीता मंदिर परियोजना

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 25 October 2023 10:25 AM


कमलनाथ ने कहा कि, कांग्रेस अगर प्रदेश में सत्ता में आती है तो श्रीलंका में सीता माता मंदिर के निर्माण की परियोजना पर दोबारा काम कराएंगे।

banner
MP Elections 2023: कमलनाथ ने कहा कि, कांग्रेस अगर प्रदेश में सत्ता में आती है तो श्रीलंका में सीता माता मंदिर के निर्माण की परियोजना पर दोबारा काम कराएंगे। इसके अलावा उन्होंने कई और वादे किए, जिनमें ज्यादातर हिंदू समुदाय से संबंधित हैं। पीसीसी चीफ ने कहा कि, नई सरकार राज्य में आस्था और संस्कृति के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध रहेगी। पूर्व सीएम कमलनाथ ने दशहरे के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए हिंदू पुजारियों के मानदेय में वृद्धि के अलावा उन्हें बीमा कवर प्रदान करने का भी वादा किया।

श्री राम वन गमन पथ का विकास होगा

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर प्रमुख घोषणाएं कि, इनमें श्री राम वन गमन पथ का विकास (माना जाता है कि भगवान राम ने यह मार्ग वन में अपने वनवास के दौरान अपनाया था), भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव को पवित्र तीर्थ स्थल घोषित करना, मुरैना में रविदास पीठ और रीवा में संत कबीर पीठ की स्थापना करना शामिल हैं।

कांग्रेस का ट्वीट

वहीं एमपी कांग्रेस ने आगे कहा कि, अंतिम संस्कार करने के लिए हिंदू समुदाय के सदस्यों को वित्तीय मदद देने के लिए एक योजना शुरू की जाएगी। पीसीसी चीफ के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार ने श्रीलंका में सीता माता (देवी सीता) मंदिर के निर्माण की योजना बनाई थी, लेकिन सरकार के बीच में ही गिर जाने के कारण यह योजना आगे नहीं बढ़ पाई।

कमलनाथ का ट्वीट

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि, विजयादशमी के इस पवित्र पर्व पर, मैं मध्य प्रदेश के लोगों को बताना चाहता हूं कि, कांग्रेस सरकार आस्था और संस्कृति के उत्थान के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि भगवान राम, निषादराज और केवट राज की मूर्तियां- सभी रामायण से संबंधित- चित्रकूट में स्थापित की जाएंगी और महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर मंदिरों की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। इन मंदिरों में दर्शन के लिए टिकट प्रणाली को सुव्यवस्थित किया जाएगा और यह सुनिश्चित करने के लिए एक प्रणाली बनाई जाएगी कि कोई भी देवी-देवताओं की पूजा करने से वंचित न रहे।

धार्मिक स्थलों से हटेगा अतिक्रमण

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आगे कहा कि, सत्ता में आते हैं तो हम श्रवण कुमार मातृ-पितृ भक्ति योजना शुरू करेंगे, जिसके तहत दाह संस्कार और उसके बाद 'अस्थि विसर्जन' के अनुष्ठान के लिए दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण और सर्व प्रार्थना स्थल के विकास का भी वादा किया, जहां गुरुओं की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी. उन्होंने कहा कि नई सरकार सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों से 'अतिक्रमण और अवैध कब्जे' हटाएगी।

पुजारियों का बढ़ेगा मानदेय

एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ ने धार्मिक स्थलों के रखरखाव और अन्य कार्यों में लगे पुजारियों और अन्य व्यक्तियों की आजीविका के संबंध में नियमों में सुधार करने का वादा करते हुए कहा कि, वैदिक शिक्षा प्रदान करने के लिए एक प्रशिक्षण संस्थान स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही कमलनाथ ने आगे कहा कि, सरकार बीआर आंबेडकर के जन्मस्थान पर एक राष्ट्रीय स्मारक के विकास के अलावा महू में उन्हें समर्पित 'मानवता की मूर्ति' स्थापित करेगी. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को होने हैं।