H

समन के बावजूद ED ऑफिस नहीं जाएंगे दिल्ली के सीएम केजरीवाल

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 02 November 2023 12:09 PM


सीएम केजरीवाल ने कहा है कि, ED का नोटिस गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरित है। इस नोटिस को BJP के कहने पर भेजा गया है।

banner
आम आदमी पार्टी के लिए बीते कुछ दिनों से मुसीबतें बढ़ती चली जा रही हैं। बता दें कि, हाल ही में दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को पूछताछ के लिए समन जारी किया था। हालांकि, आम आदमी पार्टी ने साफ कर दिया है कि, केजरीवाल ED के ऑफिस नहीं जाएंगे। आप की तरफ कहा गया कि, केजरीवाल मध्य प्रदेश के सिंगरौली में पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ रोड शो करेंगे।

ED तुरंत नोटिस वापस ले

इससे पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने ED की तरफ से भेजे गए समन पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि, ED का नोटिस गैर कानूनी और राजनीति से प्रेरित है। इस नोटिस को BJP के कहने पर भेजा गया है। दिल्ली के सीएम ने आरोप लगाया कि, उन्हें नोटिस इसलिए भेजा गया ताकि वह 4 राज्यों में चुनाव प्रचार न कर पाएं। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि, ED तुरंत नोटिस वापस ले।

थोड़ी देर में घर से निकलेंगे

दिल्ली के सीएम व आम आदमी पार्टी के संयोजन अरविंद केजरीवाल अब से थोड़ी ही देर में अपने घर से मध्य प्रदेश के लिए रवाना होंगे और यहां सिंगरौली में रोड शो करेंगे। आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को 230 विधानसभा सीटों के लिए 1 ही चरण में वोटिंग होनी है। आप पार्टी ने इस चुनाव में 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं।