H

चुनाव के लिए एमपी को केंद्र से मिलीं पैरामिलिटी की 500 समेत 700 कंपनियां...

By: Richa Gupta | Created At: 02 November 2023 12:49 PM


मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को होने वाला हैं, इसी बीच केंद्र ने एमपी को चुनाव के लिए पैरामिलिट्री की 500 समेत 700 कंपनियां दी।

banner
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को होने वाला हैं, इसी बीच केंद्र ने एमपी को चुनाव के लिए पैरामिलिट्री की 500 समेत 700 कंपनियां दी। वहीं चुनाव सही तरह से हो सके इसके लिए राजधानी भोपाल में 18, भिंड और मुरैना में 40 कंपनियां तैनात रहेंगी। इसके साथ ही पैरामिलिट्री की 75 कंपनियां नक्सल प्रभावित बालाघाट भेजी गई हैं।

होमगार्ड के 40 हजार सैनिक भी केंद्र सरकार द्वारा भेजे जाएंगे

प्रदेश में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने के लिए पैरामिलिट्री की 500 और अन्य राज्यों की 200 कंपनियां तैनात की जाएंगी। इनमें से 75 कंपनियां नक्सल प्रभावित बालाघाट भेजी गई हैं। इसके साथ ही भोपाल में 18, भिंड और मुरैना में 40 कंपनियां तैनात की जाएगी। इसके अलावा सभी राज्यों से होमगार्ड के 40 हजार सैनिक भी केंद्र सरकार द्वारा भेजे जाएंगे।

75 कंपनियां प्रदेश में आमद दे चुकी

वहीं पहले चरण में 15 अक्टूबर को 75 कंपनियां प्रदेश में आमद दे चुकी हैं। तो अन्य कंपनियां 7 नवंबर तक प्रदेश पहुंच जाएंगी। बतादें कि एक कंपनी में औसतन 90 से 100 जवान रहेंगे। भोपाल में मतदान के दौरान 1 हजार अधिकारी और 3 हजार से ज्यादा सिपाही और हवलदार तैनात होंगे।