H

थम गया चुनाव प्रचार का शोर..! वाराणसी समेत 57 सीटों पर 1 जून को होगा मतदान

By: Ramakant Shukla | Created At: 30 May 2024 03:00 PM


लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण में मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर गुरुवार शाम को थम गया। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों के नेताओं ने अपनी जीत सुनिश्चित करने की कोशिशों के तहत पूरी ताकत झोंक दी है। 1 जून को 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग है।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव के आखिरी और सातवें चरण में मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर गुरुवार शाम को थम गया। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों के नेताओं ने अपनी जीत सुनिश्चित करने की कोशिशों के तहत पूरी ताकत झोंक दी है। 1 जून को 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोटिंग है।

दिग्गजों ने झोंकी ताकत

पीएम मोदी ने 172 रैलियां और रोड शो किए। अमित शाह ने 115 रैलियां और 18 रोड शो किए। जेपी नड्डा ने 87 रैलियां की। वहीं विपक्ष की बात करें तो राहुल गांधी ने 107 रैलियां और रोड शो किए। अखिलेश यादव ने 69 रैलियां और 4 रोड शो किए, जबकि ममता बनर्जी ने 61 रैलियां और कई रोड शो और पदयात्राएं की हैं। अमित शाह ने इस लोकसभा चुनाव में कुल 221 रैलिया, रोड शो और चुनावी कार्यक्रम किए। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दो अप्रैल 2024 से 30 मई 2024 तक 23 राज्यों और चार केंद्र शासित राज्यों का दौरा किया। उन्होंने 125 लोकसभा सीटों पर प्रचार किया और 134 चुनावी सभा व रोड शो किए। वहीं कांग्रेस की बात करें तो राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और मल्लिकार्जुन खड़गे में से प्रियंका ने सबसे ज़्यादा रैलियां, रोड शो और मीडिया से बातचीत की है। प्रियंका गांधी 140 से ज़्यादा रैलियां, रोड शो किए। वहीं खड़गे ने 100 से ज़्यादा रैलियां, 20 से ज़्यादा प्रेस कॉन्फ्रेंस और 50 से ज़्यादा इंटरव्यू दिए।

अंतिम चरण में इन राज्यों में है चुनाव

अंतिम चरण में जिन राज्यों में एक जून को मतदान होगा, उनमें बिहार की आठ, हिमाचल प्रदेश की चार, झारखंड की तीन, ओडिशा की छह, पंजाब की 13, उत्तरप्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की नौ और केंद्र शासित चंडीगढ़ की एक सीट शामिल है।