H

MP NEWS: MP में बिजली विभाग ने पिछले बिलों को किया स्थगित

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 03 September 2023 05:35 AM


ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का बिजली बिलों को लेकर कहा, जो लंबे-लंबे बिल थे उन्हें हम फ्रीज कर रहे हैं। उन पर कोई सरचार्ज नहीं लगाया जाएगा।

bannerAds Img
चुनावी साल को देखते हुए सरकार लगातार जनता के पक्ष में बड़े-बड़े फैसले ले रही हैं। वहीं मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का बिजली बिलों को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, जो लंबे-लंबे बिल थे उन्हें हम फ्रीज कर रहे हैं। उन पर कोई सरचार्ज नहीं लगाया जाएगा।

2023 तक बिजली का बकाया बिल स्थगित

उन्होंने कहा कि, इसका मतलब उनका पिछला बिल जीरो हो जाएगा। इसलिए जो आगे आने वाले बिल हैं, उन बिलों को लोग भरना शुरू कर दें। अब इसका मतलब यह है कि, 31 अगस्त 2023 तक बिजली का बकाया बिल स्थगित होगा। अगर किसी ने बिल नहीं भरा है और जो बकाया बिल है और उसे पर कोई जुर्माना या सरचार्ज नहीं लगेगा।

देश में एक साथ चुनाव होना चाहिए - ऊर्जा मंत्री

वहीं एक देश एक चुनाव कराए जाने को लेकर एमपी के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया है और यह जो कमेटी फैसला देगी उसका हम स्वागत करेंगे। बीजेपी नेता ने कहा कि, निश्चित रूप से एक साथ देश में चुनाव होंगे तो यह देश के हित में होगा, जिस तरीके से देश भर में अलग-अलग समय पर चुनाव होते हैं, जिसके कारण करोड़ों रुपये बर्बाद होता है, जब पूरे देश में एक चुनाव होगा तो खर्चा भी काम होगा।

सिंधिया समर्थक भाजपा छोड़ने पर यह बोले ऊर्जा मंत्री

इसके अलावा जब पत्रकारों ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया समर्थक भाजपा छोड़ने वाला सवाल किया तो इसके जबाव में उन्होंने कहा है कि, लोगों के व्यक्तिगत कारण हो सकते हैं, इसलिए इस पर कुछ कहना उचित नहीं है। बीजेपी नेता ने इस दौरान कहावत को बोलते हुए कहा कि, जब नाच न पावे तो आंगन टेढ़ा जब हम कुछ कर नहीं पाए और जनता को क्या जवाब दें। आज के दौर में जो जितना ज्यादा काम करेगा, जितनी सेवा करेगा, उसको जनता प्रसाद तो देती है।