H

सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले - एक तरफ रामद्रोही हैं, दूसरी तरफ रामभक्त

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 13 May 2024 10:49 AM


लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में मतदान आज यानी सोमवार, 13 मई को सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। इस चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटें शामिल हैं।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में मतदान आज यानी सोमवार, 13 मई को सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। इस चरण में 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटें शामिल हैं। आम चुनाव के चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों, तेलंगाना की 17 सीटों, उत्तर प्रदेश की 13 सीटों, महाराष्ट्र की 11 सीटों, पश्चिम बंगाल की 8 सीटों, मध्य प्रदेश की 8 सीटों, बिहार की 5 सीटों मतदान हो रहा है। मतदान करने के लिए लोग सुबह से ही मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं।

सीएम योगी यूपी के कई जिलों के दौरे पर आज रहे

लोकसभा चुनाव की वजह से सभी राजनीतिक दल सियासी मैदान में अपनी पार्टी को जीताने के लिए जी-जान से लगे हुए है। लगातार उत्तर प्रदेश में प्रचार-प्रसार के जरिए जनता को लुभाने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में सीएम योगी भी यूपी के कई जिलों के दौरे पर आज रहे। सीएम योगी ने बांदा जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला।

हिंदू आस्था से खिलवाड़ नहीं होने देंगे

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में कहा कि, हिंदू आस्था से खिलवाड़ नहीं होने देंगे। देश में मोदी लहर अब सुनामी बन गई है। सपा युवाओं के हाथ में तमंचा पकड़ाती थी। हमारी सरकार ने युवा हाथ में टैबलेट दिया है। एक तरफ रामद्रोही हैं, दूसरी तरफ रामभक्त है। बुंदेलखंड विकास से वंचित नहीं रहेगा.हम हर घर नल से जल योजना लाए। बुंदेलखंड के लोग अब प्यासे नहीं रहेंगे।