CG NEWS : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सर्दी-खांसी से पीड़ित सात महीने के बच्चे की इलाज के दौरान मौत की खबर सामने आई है। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया और डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाए हैं। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, कोनी निवासी रजनीकांत गुप्ता ने बताया कि उनके सात महीने के बेटे को सर्दी-खांसी हो गई थी। सोमवार को उसे लेकर इलाज कराने के लिए वेयर हाउस रोड स्थित उदय चिल्ड्रन अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर राकेश साहू ने जांच के बाद बच्चे को नेबुलाइज करने के लिए कहा। साथ ही अपने स्टाफ को इंजेक्शन लगाने के लिए बोला। इस दौरान परिजन से कहा गया कि कुछ दिनों तक इलाज के बाद वह ठीक हो जाएगा। लेकिन बच्चे की तबियत और बिगड़ी और उसे आईसीयू में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। परिजन बेसब्री ने बच्चे का हाल जानने के इंतजार में थे। तभी डॉक्टर ने उन्हें बच्चे की मौत की सूचना दी। जिसके बाद परिजन हैरान हो गए और उन्होंने डॉक्टर्स पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। जिससे पुलिस मौके पर पहुंच गई।
Read More: CG NEWS : Sukma Naxali Surrender एक लाख के इनामी नक्सली ने किया आत्मसमर्पण....