H

CG NEWS : धनंजय सिंह ठाकुर का बयान, महंगाई से निकला आम जनता का दम, 20% की बढ़ोतरी का प्रस्ताव महंगाई से जूझ रही जनता के ऊपर कुठाराघात

By: Shivani Hasti | Created At: 31 May 2024 07:13 AM


bannerAds Img
CG NEWS : छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी (सीएसपीडीसीएल) सर्वश्रेष्ठ विद्युत उत्पादन मामले में देशभर में पहले पायदान पर पहुंच चुका है। चुनावी आचार संहिता खत्म होते ही कई सेक्टर में बिजली का झटका लगने वाला है। राज्य विद्युत वितरण कंपनी के प्रस्ताव व जनसुनवाई के बाद राज्य विद्युत नियामक आयोग अगले महीने नई दरें जारी कर सकता है। राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने 4,420 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय की जरूरत बताते हुए 20 प्रतिशत तक टैरिफ में वृद्धि का प्रस्ताव दिया है। जिससे लेकर कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा सरकार के द्वारा बिजली के दरों में 20% की बढ़ोतरी का प्रस्ताव को लेकर साय सरकार को घेरे है -भाजप की सरकार महगाई से उद्योगपति, किसान, मजदूर और जनता के ऊपर कुठाराघात कांग्रेस सरकार में 23 घंटा बिजली की सप्लाई होती थी जनता कभी बिजली की समस्याओं को लेकर सड़कों पर नहीं उतरा था, सरकार जनता के मांग के अनुसार बिजली की आपूर्ति तोह नहीं कर रही है, लोग उल्ट बिजली कटौती आम बता हो गई है। शहर जगहों पर में दिन में दो बार चार बार बिजली कटौती होती है, और ग्रामीण में जो बिजली एक बार अगर बंद होती है फिर भगवान भरोसा चालू होगा यह स्थित अब राज में निर्मित हो गयी है, पूरी तरीके से की व्यवस्था चर्मरा गयी है, कांग्रेस सरकार के दौरान बिजली पर्याप्त मात्रा में लोगो तक पहुँचती थी। 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होती थी, वही 5 सालो में जनता को बिजली की मांग के लिए सड़को तक कभी उतरना नहीं पड़ा था। भाजपा की सकर ने तो 5 महीने में ही बिजली की आपूर्ति चरमरा गई है जनता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही, बेहद ही खराब स्थिति है, बिजली विभाग की हो चुकी है, और साय सरकार आँखे मूंदे बैठी हुई हैऔर जनता की आवाज सुन नहीं है है।