टिकैत ने किसान पंचायत में सरकार को दी चेतावनी, बोले - अगर किसानों की मांग नहीं मानती है तो...
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 18 September 2023 04:41 PM
राकेश टिकैत ने सरकार से कहा कि, अपने वादे पूरे करें। किसानों को फ्री बिजली देने का वादा सरकार ने पूरा नहीं किया।

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के ईको गार्डन में देशभर के किसान महापंचायत की। वहीं महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने किसानों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर सरकार को घेरा। आपको बता दें कि, इस दौरान राकेश टिकैत ने किसान महापंचायत के माध्यम से सरकार को कड़ी चेतावनी दी है।
लोकतंत्र में भीड़ तंत्र का अपना महत्व है
भारतीय किसान यूनियन के नेता किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार से कहा कि, अपने वादे पूरे करें। किसानों को फ्री बिजली देने का वादा सरकार ने पूरा नहीं किया। गन्ने का समय पर किसानों को भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि, लोकतंत्र में भीड़ तंत्र का अपना महत्व है। हम भीड़ के माध्यम से सरकार को आगाह कर रहे है।
2024 में होने वाले चुनाव में किसान फैसला लेंगे
किसान नेता राकेश टिकैत ने किसान महापंचायत में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि, पूरे प्रदेश में आवारा जानवरों से किसान परेशान है। उन्होंने आगे कहा कि, सरकार अगर किसानों की मांग नहीं मानती है तो 2024 में होने वाले चुनाव में किसान फैसला लेंगे।