H

मतदान के बाद अब मतगणना की तैयारियों में जुटा प्रशासन, आज से मतगणना अधिकारियों को दी जाएगी ट्रेनिंग

By: Ramakant Shukla | Created At: 20 November 2023 11:42 AM


मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए 230 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। अब इन सभी की किस्मत का फैसला 3 दिसंबर को होगा। जिसे लेकर तैयारियां तेज हो गई है। मतदान के बाद अब मतगणना की तैयारियों में प्रशासन जुट गया है।

banner
मध्यप्रदेश विधानसभा के लिए 230 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। अब इन सभी की किस्मत का फैसला 3 दिसंबर को होगा। जिसे लेकर तैयारियां तेज हो गई है। मतदान के बाद अब मतगणना की तैयारियों में प्रशासन जुट गया है।

जिला मुख्यालयों में जिला निर्वाचन अधिकारियों ने शुरू की तैयारियां

जिला मुख्यालयों में जिला निर्वाचन अधिकारियों ने मतगणना की तैयारियां शुरू कर दी है। आज से मास्टर सभी मतगणना अधिकारियों को ट्रेनिंग ट्रेनर्स देंगे। राउंडवार होने वाली मतगणना की ट्रेनिंग दी जाएगी। मतों के हिसाब से मतगणना टेबल लगाए जाने को लेकर भी निर्देश दिए जाएंगे। इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सभी जिलों पर नजर रखेंगे।