H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

CG NEWS : भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारी पहुंचे रायपुर, विधानसभा चुनाव की तैयारियों की करेंगे समीक्षा

By: Shivani Hasti | Created At: 25 August 2023 12:35 PM


banner
CG NEWS : रायपुर, छत्तीसगढ़। भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय, निर्वाचन आयुक्तअरूण गोयल और भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारीगण गुरुवार को रायपुर पहुंचे। वे राज्य में विधानसभा आम निर्वाचन-2023 (Assembly General Election-2023) की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों का स्वामी विवेकानंद विमानतल पर स्वागत किया। भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त हृदेश कुमार, उप निर्वाचन आयुक्त अजय भादू, महानिदेशक बी नारायणन, निदेशक यशवेंद्र सिंह, संतोष अजमेरा, निदेशक (आई टी) अशोक कुमार, संयुक्त निदेशक अनुज चांडक भी आज रायपुर पहुंचे है। बताया जा रहा है कि, निर्वाचन आयोग के अधिकारी तीन दिवसीय राजधानी रायपुर का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा करेगी। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और सभी कलेक्टर-एसपी के साथ बैठक भी आयोजित की जाएगी। इससे पहले भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधीकारी रायपुर पहुंचे थे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त के साथ भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेन्द्र शर्मा और नितेश व्यास, उप निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार साहू और आरके गुप्ता, वरिष्ठ प्रधान सचिव एनएन बुटोलिया, प्रधान सचिव एसबी जोशी और अवर सचिव रितेश सिंह भी रायपुर पहुंचे। अधिकारी निष्पक्ष चुनाव की पृष्ठभूमि तैयार करेंगे।

Read More: CG NEWS : सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली में की पत्रकारवार्ता....कहा घोटलों के मुख्य आरोपियों पर ईडी कार्रवाई नहीं करती।