H

Google Ads की प्रचार पिच पर BJP ने मारा छक्का, कांग्रेस ने भी 50 करोड़ से अधिक किए खर्च

By: Richa Gupta | Created At: 15 May 2024 06:43 AM


लोकसभा चुनाव 2024 में विज्ञापन के लिए राजनीतिक पार्टियां जमकर पैसा बहा रहीं हैं। पार्टियां इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, बैनर, पोस्टर व अन्य माध्यमों से विज्ञापन पर पानी की तरह पैसा बहा रही हैं।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव 2024 में विज्ञापन के लिए राजनीतिक पार्टियां जमकर पैसा बहा रहीं हैं। पार्टियां इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया, बैनर, पोस्टर व अन्य माध्यमों से विज्ञापन पर पानी की तरह पैसा बहा रही हैं। इस बीच Google ads के द्वारा किन दलों ने कितना खर्च किया है, इसकी जानकारी भी सामने आ गई है। Google Ads के द्वारा BJP सबसे अधिक खर्च करने वाली पार्टी बन गई है। बीजेपी ने अभी तक 135 करोड़ रुपये खर्च किए है। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस है, जिसने लगभग 62 करोड़ से अधिक विज्ञापनों पर खर्च किया है।

पांचवें चरण में एंट्री

लोकसभा चुनाव के चौथें चरण की वोटिंग हो चुकी है। अब पांचवें चरण में एंट्री हो गई है। चुनाव को जीतने के लिए सत्ताधारी दल बीजेपी के साथ सभी पारर्टियां चुनाव जीतने के लिए साम दाम दंड भेद का इस्तेमाल कर रहीं हैं। चुनाव में राजनीतिक दलों की ओर से जमकर पैसा भी बहाया जा रहा है।

सबसे अधिक खर्च करने वाली पार्टी

बीजेपी Google एड्स के द्वारा प्रचार करने को लेकर सबसे अधिक खर्च करने वाली पार्टी बन गई है। Google एड्स के जरिए बीजेपी ने 135 करोड़ रुपये खर्च विज्ञापनों पर किए है। वहीं इसके बाद कांग्रेस का नंबर है, जिसने लगभग 62 करोड़ से अधिक विज्ञापनों पर खर्च किया है।

छाए रहे पीएम नरेंद्र मोदी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 29.8 करोड़ रुपए या लगभग 75 फीसदी रकम (कुल 39.4 करोड़ में से) गूगल के वीडियो एड्स पर खर्च की गई और लगभग 9.58 करोड़ रुपए इमेज (तस्वीरों वाले) विज्ञापनों के लिए दिए गए। अधिकतर ऐड्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को दिखाया गया था, जबकि उनके इर्द-गिर्द देश के टेक्नोलॉजिकल या फिर इंडस्ट्रियल लैंडमार्क्स की तस्वीरें रखी गई थीं। इन ऐड्स में विभिन्न भाषाओं (हिंदी और अंग्रेजी आदि) में पार्टी चिह्न के साथ छोटे-छोटे मैसेज भी लिखे थे।