H

CG NEWS : छत्तीसगढ़ में आचार संहिता में पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 2.77 करोड़ की जब्तियां की

By: Shivani Hasti | Created At: 06 May 2024 05:55 AM


bannerAds Img
CG NEWS : रायपुर। चुनाव के चलते आचार संहिता में रायपुर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई और धरपकड़ की है। लोकसभा चुनाव के चलते 16 मार्च से प्रदेश में आचार संहिता लागू है। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 7 मई को रायपुर सहित 7 सीटों पर मतदान होने हैं। इस दौरान रायपुर पुलिस ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से 3997 स्थाई/गिरफ्तारी वारंटों की तमीली, 6544 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, 4723 लीटर अवैध शराब और 1करोड़ 71 लाख नगद सहित कुल 2 करोड़ 77 लाख की जब्तियां की है। रायपुर पुलिस ने 125 आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की है, जिसमें से 122 आरोपियों के कब्जे से धारदार चाकू एवं 03 आरोपियों के कब्जे से फायर आर्म्स जप्त किए गए। वहीं कुल 1 हजार 838 हथियार लायसेंसधारी लोगों में से 1 हजार 549 लोगों के हथियार जमा कराये गये और बाकी के 244 लोगों को विशेष संस्थानों के सुरक्षा में तैनाती के चलते छूट प्रदान की गई। इसके अलावा, दण्ड प्रक्रिया संहिता के विभिन्न प्रतिबंधात्मक धाराओं 107, 108, 109, 110, 151, 116(3) के तहत कुल 6,544 आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के साथ ही 923 आरोपियों के विरूद्ध बाउंड ओव्हर की कार्रवाई भी की गई है।

लंबे समय से फरार आरोपियों को जेल भेजा

आचार संहिता के दौरान पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए लंबे समय से पेंडिंग 3127 स्थाई वारंट और 870 गिरफ्तारी वारंट मिलाकर 3 हजार 997 स्थाई/गिरफ्तारी वारंटों की तामिली की और वारंटियों को कोर्ट में पेश किया। इसके साथ ही लंबे समय से फरार आरोपी भी जेल भेजे गए।

नगद कैश जब्त

राजधानी पुलिस ने कुल 1 करोड़ 71 लाख 55 हजार 780 रूपये नगद कैश जप्त कर आगे की कार्रवाई के लिए इनकम टैक्स विभाग और इलेक्शन कमिशन द्वारा गठित कमेटी को सौंपा। वहीं आबकारी एक्ट के मामलों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब के परिवहन/भण्डारण या बिक्री करने वाले आरोपियों से कुल लगभग 19 लाख 50 हजार 620 रुपए के कीमत की 4,723 लीटर शराब जब्त कर आरोपियों पर कार्रवाई की।

नशीले पदार्थ जब्त

आचार संहिता के दौरान रायपुर पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के प्रकरणों में कुल 50,93,818/- रूपये के नशीले पदार्थ जब्त कर आरोपियों पर कार्रवाई की। इसके अलावा लगभग 33,01,400/- रूपये की चांदी सहित अवैध रूप से बाटने के लिये रखे गए सामान जब्त कर कार्रवाई की। इस तरह आचार संहिता से अब तक राजधानी पुलिस ने कुल 2,77,22,793/- रूपये कीमत की मशरूका जब्त की है। जिले में 24 फ्लाईंग स्क्वॉड टीम और 25 एस.एस.टी द्वारा सभी प्रकार के गाड़ियों सहित संदिग्ध व्यक्तियों की लगातार चेकिंग की जा रही है।

Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण चुनाव के लिए आज सुबह से मतदान सामग्री का वितरण प्रारंभ