H

Rajasthan News: काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड ने की एक्टर को माफ करने की अपील, बिश्नोई समाज ने कही ये बात

By: payal trivedi | Created At: 14 May 2024 03:16 AM


जोधपुर के चर्चित काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड सोमी अली ने बिश्नोई समाज से उन्हें (सलमान) माफ करने की अपील की है।

bannerAds Img
Jodhpur: जोधपुर के चर्चित काला हिरण शिकार मामले (Rajasthan News) में सलमान खान की एक्स-गर्लफ्रेंड सोमी अली ने बिश्नोई समाज से उन्हें (सलमान) माफ करने की अपील की है। उन्होंने कहा- समाज के लोग सलमान की गलती को माफ कर दें क्योंकि एक्टर से छोटी उम्र में गलती हुई थी। सोमी अली के बयान के बाद अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया (बिश्नोई) ने कहा- सलमान यदि खुद माफी मांगें तो बिश्नोई समाज इस पर विचार करेगा। गलती सोमी अली ने नहीं, सलमान ने की है। इसलिए वे खुद समाज को प्रस्ताव दें कि वह माफी मांगना चाहते हैं।

सलमान के घर फायरिंग के बाद मांगी माफी

14 अप्रैल को सलमान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर दो लोगों ने फायरिंग कर दी थी। इस मामले में 25 अप्रैल को मुंबई पुलिस ने पंजाब से अनुज थापन (32) को गिरफ्तार किया था। हालांकि थापन ने पुलिस कस्टडी में सुसाइड कर लिया था। 6 मई को मुंबई पुलिस ने नागौर के बासनी में रहने वाले मोहम्मद रफीक चौधरी को गिरफ्तार किया था। इस हमले की ​जिम्मेदारी लॉरेंस ने ली थी। चौधरी ने सलमान के घर फायरिंग करने वाले दोनों शूटर के ठहरने की व्यवस्था करवाई थी। इसके साथ ही लॉरेंस के भाई अनमोल को भी सलमान के घर के वीडियो बनाकर भेजे थे।

सोमी अली ने माफी मांगते हुए क्या कहा?

सलमान के घर के बाहर फायरिंग के बाद से यह दावा किया जा रहा है कि लॉरेंस काले हिरण के शिकार का बदला लेना चाहता है। दो दिन पहले सोमी ने मीडिया में दिए बयान में कहा- ‘खासकर जो सलमान के साथ हो रहा है, वैसा किसी दुश्मन के साथ भी न हो। इस तरह की स्थिति का कोई भी हकदार नहीं है। मेरी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं। चाहे कुछ भी हुआ हो, जो बीत गया उसे बीत जाने देना चाहिए। मैं कभी नहीं चाहूंगी कि ऐसा कुछ किसी के साथ भी हो, चाहे वो सलमान हों, शाहरुख हों या मेरा पड़ोसी हो।’ सोमी ने कहा- मैं कभी नहीं चाहूंगी कि सलमान या उनके परिवार को कोई दर्द सहना पड़े। जब मुझे और मां को इस घटना के बारे में पता चला तो हम हैरान रह गए। हम प्रार्थना करते हैं कि उन्हें कोई नुकसान न हो और न ही उनके परिवार को।

सोमी ने सलमान को माफ करने की अपील की

सोमी ने बिश्नोई समाज से सलमान को माफ (Rajasthan News) करने की अपील करते हुए कहा- हम सभी गलतियां करते हैं। जब तक आप जीवित हैं, तो गलतियां करेंगे ही। लेकिन, अगर आप किसी को मारने की कोशिश कर रहे हैं या उस पर गोलियां चला रहे हैं तो आप बाउंड्री क्रॉस कर रहे हैं। किसी को भी कानून तोड़ने का अधिकार नहीं है। मैं हंटिंग को सपोर्ट नहीं करती हूं, लेकिन यह घटना बहुत साल पहले हुई थी। 1998 में सलमान बहुत छोटे थे। मैं बिश्नोई समाज के लोगों से रिक्वेस्ट करती हूं कि वे इसे भूल जाएं और आगे बढ़ें। अगर उन्होंने (सलमान) कोई गलती की है तो मैं उनकी तरफ से माफी मांगती हूं। उन्हें प्लीज माफ कर दें।’ सोमी ने कहा- ‘अगर किसी को न्याय चाहिए तो उसे अदालत का रुख करना चाहिए। किसी की जान लेना उचित नहीं है। सलमान खान को नुकसान पहुंचाने से काला हिरण वापस नहीं आएगा।'

बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कही ये बात

अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया ने कहा- सलमान खान खुद समाज को प्रस्ताव दें कि वह माफी मांगना चाहते हैं। निज मंदिर में आकर माफी मांगें। साथ ही वे यह शपथ लें कि वह आगे से कभी ऐसी गलती नहीं करेंगे। हमेशा वन्य जीवों की रक्षा और पर्यावरण संरक्षण का काम करेंगे। यदि वह ऐसा करते हैं तो समाज की ओर से उन्हें माफ करने के निर्णय पर विचार किया जाएगा। क्योंकि हमारे धर्म के 29 नियमों में एक नियम क्षमा का भी है। इसलिए समाज उन्हें माफ कर सकता है। हालांकि इसके लिए समाज की एक बैठक होती है। इसमें समाज के संत जनप्रतिनिधि यूथ सहित विभिन्न जगहों के प्रतिनिधि भी शामिल होते हैं।

फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान हुआ शिकार

अक्टूबर 1998 में जोधपुर के आसपास फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग चल रही थी। आरोप है कि एक्टर सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे, नीलम व अन्य ने घोड़ा फार्म हाउस, भवाद और कांकाणी गांव में काले हिरण का शिकार किया। मुख्य आरोपी सलमान को 20 साल जोधपुर कोर्ट के चक्कर काटने पड़े। आखिर में 5 साल की सजा हुई। फिलहाल वे जमानत पर हैं। सलमान को छोड़कर बाकी आरोपी बरी हो चुके हैं।