H

CG NEWS : गोरेलाल बर्मन का कांग्रेस से बगावत ने जनता कांग्रेस के लिए खोल दिया जीत का रास्ता?

By: Shivani Hasti | Created At: 01 November 2023 11:58 AM


banner
CG NEWS : जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ में इसी महीने की 7 तारीख को पहले चरण का मतदान होना है। वहीं, 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना होगी। चुनाव नजदीक आते ही पार्टियों का प्रचार-प्रसार भी जोरो पर है। इसी बीच कांग्रेस के गोरेलाल बर्मन ने कांग्रेस पार्टी से इस्चीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि टिकट नहीं मिलने पर गोरेलाल बर्मन ने कांग्रेस छोड़ा है। उन्हें पामगढ़ से टिकट चाहिए थी। बता दें कि 2008 और 2018 में कांग्रेस से पामगढ़ में चुनाव लड़ चुके हैं। पूरे प्रदेश में गोरेलाल बर्मन के चुनावी गाने बज रहे हैं। गोरेलाल बर्मन ने कहा कि पामगढ़ में मेरे लिए मान-सम्मान की लड़ाई है। मैंने अपने 20 साल कांग्रेस को दिया। लेकिन, मुझे टिकट नहीं मिली।

Read More: Chhattisgarh Election: छत्तीसगढ़ में भाजपा के लिए माहौल बनाएंगे सीएम योगी, जनसभा को करेंगे संबोधित।

चुनाव के कुछ दिन पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटक, दिग्गज नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा गोरेलाल बर्मन ने कहा कि पामगढ़ में कांग्रेस ने बाहरी को प्रत्याशी बनाया मैं कांग्रेस और BJP प्रत्याशी को हराऊंगा और वहां पर जीतूंगा। बता दें कि पामगढ़ विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस महिला प्रत्याशी शेषराज हरबंश को टिकट दिया है। शेषराज हरबंश पहले भी इस विधानसभा से चुनाव लड़ चुकी हैं। लेकिन, अभी तक उन्हें कामयाबी नहीं मिली।

Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगने के बाद भी अंधेरे में हो रहा सड़क निर्माण का कार्य.....