MP Election 2023: 7 दिसंबर को कमलनाथ CM पद की लेंगे शपथ - नकुलनाथ
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 31 October 2023 04:11 PM
आउटसोर्स कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने कहा कि, आप सभी की बड़े दिनों ने नियमितीकरण की मांग की थी। कमलनाथ ने इस वचन पत्र में आपकी हर मांग पूरी कर दी है।

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। इसके साथ ही राज्य के प्रमुख दल बीजेपी-कांग्रेस ने अपने सभी 230 विधानसभा प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। दोनों दलों के प्रत्याशियों ने 30 अक्टूबर को अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।
7 दिसंबर को कमलनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे
एमपी में विधानसभा चुनाव 2023 के सियासी अखाड़े में कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेताओं अपने दावों की ताल भी ठोंक रहे हैं। इसी बीच प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के बेटे एवं सांसद नकुलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने कहा कि, 7 दिसंबर को कमलनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
सबको सरकारी नौकरी मिलेगी
आपको बता दें कि, आउटसोर्स कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने कहा कि, आप सभी की बड़े दिनों ने नियमितीकरण की मांग की थी। कमलनाथ ने इस वचन पत्र में आपकी हर मांग पूरी कर दी है। अब कोई आउटसोर्स नहीं होगा, सबको सरकारी नौकरी मिलेगी। पीसीसी चीफ के बेटे नकुलनाथ ने आगे कहा कि, आपको पिछले 18-19 सालों ने अन्याय का सामना करना पड़ा, लेकिन 3 दिसंबर के बाद न्याय का सामना करना पड़ेगा।
आपने 18 सालों से अन्याय झेला है
अपने संबोधन में आगे कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने आउटसोर्स कर्मचारियों को भरोसा देते हुए कहा कि, आपने 18 सालों से अन्याय झेला है, लेकिन 17-18 दिन पूरी ताकत से, पूरी मेहनत से कांग्रेस पार्टी का सहयोग करिएगा। उन्होंने आगे कहा कि, आप सभी 7 दिसंबर को प्रदेश की राजधानी भोपाल कमलनाथ जी के शपथ ग्रहण समारोह में जरुर आइएगा।