H

राज्यसभा में PM Modi ने ली राहुल-खरगे पर चुटकी, बोले- 'लोकसभा में मनोरंजन अब कम मिलता है, आपने कमी पूरी कर दी'

By: payal trivedi | Created At: 07 February 2024 11:22 AM


पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया है। मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में भाषण दिया।

bannerAds Img
New Delhi: पीएम मोदी (PM Modi) ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया है। मोदी ने बुधवार को राज्यसभा में भाषण दिया। मोदी के भाषण के दौरान उनके निशाने पर मुख्य तौर पर कांग्रेस रही। इसके अलावा, मोदी ने राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर तंज भी कसा।

कांग्रेस अध्यक्ष को कहा धन्यवाद

पीएम ने भाषण के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष को धन्यवाद कहा। मोदी ने कहा, 'मैं खरगे जी का विशेष आभार प्रकट करता हूं। मैं उस दिन इन्हें बहुत ध्यान और आनंद से सुन रहा था। लोकसभा में मनोरंजन की जो कमी हमें खल रही थी, वो इन्होंने पूरी कर दी थी। लोकसभा में कभी-कभी मनोरंजन मिल जाता है, लेकिन आजकल वो दूसरी ड्यूटी पर है, मनोरंजन कम मिलता है।'

मेरी आवाज को दबा नहीं सकते

पीएम (PM Modi) ने आगे कहा कि हम बड़े धैर्य और नम्रता के साथ आपके एक-एक शब्द को सुनते रहे हैं, लेकिन आप आज भी न सुनने की तैयारी के साथ आए हैं। मेरी आवाज को आप दबा नहीं सकते। देश की जनता ने इस आवाज को ताकत दी है, इसलिए मैं भी इस बार पूरी तैयारी के साथ आया हूं।

खरगे जी के साथ स्पेशल कमांडर नहीं

मोदी ने कहा कि खरगे जी को इतना सारा बोलने की आजादी मिली कैसे, मै सोच रहा था। बाद में मेरे ध्यान में आया कि दो स्पेशल कमांडर रहते थे वो नहीं हैं, इसलिए भरपूर फायदा खरगे जी ने स्वतंत्रता का उठाया है। मुझे लगता है कि खरगे जी ने गाना सुना होगा, 'ऐसा मका फिर कहां मिलेगा।'...