दिल्ली आबकारी नीति मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने बीआरएस नेता के कविता को शुक्रवार (15 सितंबर) के लिए तलब किया है। अधिकारियों ने गुरुवार (14 सितंबर) को ये जानकारी दी।
ईडी ने कविता पर लगाया आरोप
ईडी ने आरोप लगाया है कि कविता आप के संचार प्रभारी विजय नायर के संपर्क में थी। जिन्होंने नीति निर्माण और कार्यान्वयन के समय शराब व्यवसायियों और राजनेताओं से मुलाकात की थी। ईडी ने इससे पहले बीते मार्च के महीने में तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के कविता से पूछताछ की थी।
पिछले साल भी कविता से की गई थी पूछताछ
तेलंगाना विधान परिषद की सदस्य कविता से पिछले साल दिसंबर में इसी मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भी पूछताछ की थी। एक दर्जन से ज्यादा लोगों को भी तलब किया गया है जो इस कथित घोटाले में नकद लेनदेन करने में शामिल थे।
ईडी ने दाखिल किए 5 आरोपपत्र
ईडी ने इस मामले में अब तक पांच आरोपपत्र दाखिल किए हैं। ईडी ने पिछले साल मामले में अपना पहला आरोपपत्र दायर किया था। एजेंसी ने कहा था कि दिल्ली के उपराज्यपाल की सिफारिश पर दर्ज किए गए सीबीआई मामले का संज्ञान लेने के बाद एफआईआर दर्ज करने के बाद उसने अब तक इस मामले में लगभग 200 तलाशी अभियान चलाए हैं। मामले में दिल्ली के जोर बाग स्थित शराब वितरक इंडोस्पिरिट ग्रुप के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रू की गिरफ्तारी के बाद बीते साल अक्टूबर में ईडी ने दिल्ली और पंजाब में लगभग तीन दर्जन स्थानों पर छापेमारी की थी।
Read More: कश्मीर में जवानों की शहादत और BJP दफ्तर में बादशाह के लिए जश्न की महफिल: कांग्रेस नेता Pawan Khera