असदुद्दीन ओवैसी बोले -I.N.D.I.A गठबंधन 'बड़े चौधरियों का क्लब हैं, देश में तीसरी पार्टी की सरकार बने
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 26 August 2023 01:15 PM
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे विपक्षी दलों के समूह, I.N.D.I.A गठबंधन की खुले तौर पर आलोचना की और इसे 'बड़े चौधरियों का क्लब' कहा जो 'हमें गाली देता है'।

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने देश में न तो बीजेपी और न ही कांग्रेस की सरकार चाहते हैं। उन्होंने कहा कि, देश में 'तीसरी सरकार' बने। हैदराबाद सांसद ने आगे विपक्षी दलों के समूह, I.N.D.I.A गठबंधन की खुले तौर पर आलोचना की और इसे 'बड़े चौधरियों का क्लब' कहा जो 'हमें गाली देता है'।
देश में अब नई तीसरी सरकार का समय आ गया है
ओवैसी ने आगे अपना रुख व्यक्त करते हुए कहा कि, भारत ब्लॉक एक व्यवहार्य विकल्प नहीं है। इसके अलावा AIMIM प्रमुख ने इस बात पर प्रकाश डाला कि, कांग्रेस ने लगभग 50 वर्षों तक देश पर शासन किया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी तकरीबन 18 सालों से सत्ता में है। हैदराबाद सांसद ओवैसी के अनुसार, देश में अब नई तीसरी सरकार का समय आ गया है।
I.N.D.I.A गठबंधन 'बड़े चौधरियों का क्लब हैं
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के संभावित रूप से विपक्ष के I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर, ओवेसी ने जोर देकर कहा कि, हम अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे। उन्होंने अपनी बीत पर जोर देते हुए कहा कि, वे चौधरी (कुलीनों) का एक क्लब हैं। हमारा उनसे कोई लेना-देना नहीं है। वास्तव में, वे हमें गाली देते हैं। वहीं आगे हैदराबाद सांसद ओवैसी ने विपक्षी गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, मायावती और के.चंद्रशेखर राव जैसे प्रमुख राजनेता भी I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल नहीं हुए हैं।
अक्सर AIMIM पर बीजेपी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगते हैं
आपको बता दें कि, विपक्षी पार्टियों अक्सर AIMIM पर अल्पसंख्यक बहुल सीटों पर चुनाव लड़कर अप्रत्यक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा है, जिससे अल्पसंख्यक वोट बंटते हैं और बीजेपी को मदद मिलती है। हालांकि, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इन आरोपों को 'निराधार' बताकर खारिज करती रही है।