H

'2 सीटों पर नहीं मानी कांग्रेस, दम है तो बीजेपी को वाराणसी में हराकर दिखाओ', खफा ममता बनर्जी का वार

By: Ramakant Shukla | Created At: 02 February 2024 01:30 PM


पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चल रही तनातनी के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में दम है तो वो वाराणसी में जाकर बीजेपी को हराकर दिखाएं।

bannerAds Img
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चल रही तनातनी के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में दम है तो वो वाराणसी में जाकर बीजेपी को हराकर दिखाएं।

कुछ लोग राज्य में सिर्फ फोटो खिंचाने आते हैं

टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने कहा, ''मैंने कांग्रेस से कहा कि बंगाल में 2 सीटें ले लो, लेकिन उन्होंने (कांग्रेस) मना कर दिया। जाओ यूपी के प्रयागराज,और बनारस में बीजेपी को हराकर आओ।' उन्होंने आगे राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग राज्य में सिर्फ फोटो खिंचाने आते हैं। ममता बनर्जी का ये बयान ऐसे समय पर आया जब गुरुवार को ही राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी टीएमसी के साथ लोकसभा चुनाव के लिए सीट-बंटवारे को लेकर चर्चा कर रही है। जल्द ही समाधान निकल जाएगा।

राहुल गांधी ने क्या कहा?

राहुल गांधी से बंगाल में पार्टी के डिजिटल मीडिया योद्धाओं के साथ बातचीत के दौरान पूछा गया कि कांग्रेस के लिए एक भी लोकसभा सीट छोड़ने की अनिच्छा के बावजूद कांग्रेस टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी को महत्व क्यों दे रही है? उन्होंने कहा, ‘‘ममता बनर्जी भी कह रही हैं कि वह गठबंधन में हैं। दोनों तरफ से सीटों पर चर्चा जारी है। इसे सुलझा लिया जाएगा।दरअसल, हाल ही में बनर्जी ने ऐलान किया था कि बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर टीएमसी अकेले चुनाव लड़ेगी। बता दें कि टीएमसी और कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' का हिस्सा है।