H

जो फसलें खराब हुईं उनका सर्वे होगा, जल्द मुआवजा मिलेगा- सीएम

By: Ramakant Shukla | Created At: 19 September 2023 01:11 AM


भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा सोमवार शाम को शमशाबाद पहुंची। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं, परिवार के सभी सदस्यों को कहीं कोई तकलीफ ना हो यही मेरे जीवन का मकसद है।

bannerAds Img
भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा सोमवार शाम को शमशाबाद पहुंची। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं, परिवार के सभी सदस्यों को कहीं कोई तकलीफ ना हो यही मेरे जीवन का मकसद है।

राहत राशि वितरण करने का कार्य शीघ्र

इस मौके पर शि‍वराज सिंह चौहान ने कहा कि जो फसलें खराब हुई हैं उनका सर्वे शीघ्र कराकर राहत राशि वितरण करने का कार्य शीघ्र किया जाएगा।

मध्यप्रदेश अब विकास की श्रेणी में

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मध्य प्रदेश अब विकास की श्रेणी में पहुंचा है। मध्य प्रदेश में गरीबों के लिए संचालित की जा रही योजनाएं अद्वितीय हैं, जिन्हें अन्य राज्य भी लागू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, नित नवाचार से मध्यप्रदेश देश में जाना जा रहा है।

Read More: पूर्व विधायक ममता मीणा भाजपा से इस्तीफा देंगी, चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र से टिकट न मिलने से नाराज