अधीर रंजन चौधरी ने साधा पीएम पर निशाना, बोले - I.N.D.I.A. गठबंधन ने नरेंद्र मोदी की नींद हराम कर दी है
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 31 August 2023 03:58 PM
कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी को नींद की गोलियां लेने के सलाह दी।

मुंबई में विपक्ष के महागठबंधन I.N.D.I.A की बैठक आज गुरुवार और कल शुक्रवार को होने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, गठबंधन में शामिल दलों के नेता बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंच चुके हैं। अब इन सब के बीच कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम मोदी को नींद की गोलियां लेने के सलाह दी।
बीजेपी पीएम के लिए नींद की गोली का इंतजाम करें - कांग्रेस
अधीर रंजन चौधरी ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि, I.N.D.I.A नाम के गठबंधन ने मोदी जी की नींद हराम कर दी है। उन्होंने आगे कहा कि, संबित पात्रा को मैं यह नसीहत दूंगा कि, पीएम जी के लिए नींद की गोली का इंतजाम करें और फिजूल बात बंद करें। I.N.D.I.A गठबंधन मोदी जी के लिए बड़ खतरा बनता जा रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि, टीवी पर दो- चार बयान देने से वो नहीं बच पाएंगे।
कांग्रेस की मिसाइल हर बार असफल रही - बीजेपी
वहीं कांग्रेस नेता के बयान पर बीजेपी संबित पात्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि, NDA का यान सफलतापूर्वक उतरेगा जबकि I.N.D.I.A का गुट उड़ान भरने में विफल रहेगा। हम चंद्रयान हैं और हमारा रोवर पहले ही विकास पर काम कर रहा है, जबकि कांग्रेस पार्टी की मिसाइल उड़ान नहीं भर पाएगी क्योंकि इसमें ईंधन नहीं है। बीजेपी प्रवक्ता ने आगे तंज भरे अंदाज में कहा कि, कांग्रेस ने अपनी मिसाइल लॉन्च करने के लिए हर संभव प्रयास किया है, मगर वो असफल रही है। इस देश के लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि, कौन उड़ान भरेगा और किसकी मिसाइल लॉन्च भी नहीं होगी।