H

एयर इंडिया एक्सप्रेस की 86 फ्लाइट्स कैंसिल, 300 क्रू मेंबर अचानक पड़ गए बीमार

By: Sanjay Purohit | Created At: 08 May 2024 07:08 AM


एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक 70 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं। एयरलाइन के वरिष्ठ चालक दल के सदस्य सामूहिक ‘बीमार छुट्टी’ पर चले गए है।

bannerAds Img
भारत में विमान यात्रियों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते माह की शुरुआत में विस्तारा से बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द हुई थी। अब एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक 86 उड़ानें रद्द कर दी गईं। एयरलाइन के वरिष्ठ चालक दल के 300 सदस्य सामूहिक ‘बीमार छुट्टी’ पर चले जाने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस की 86 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गईं।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के पास पर्याप्त केबिन क्रू सदस्य नहीं

कल शाम से कई केबिन क्रू सदस्यों के बीमार होने की सूचना मिलने के बाद यह घटनाक्रम सामने आया। ऐसे में विमानन कंपनी के पास पर्याप्त केबिन क्रू सदस्य नहीं हैं, इसलिए कोच्चि, कालीकट और बेंगलुरु सहित विभिन्न हवाई अड्डों पर कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।