अब भोपाल-जयपुर और भोपाल-प्रयागराज के लिए रोजाना रहेगी फ्लाइट, 29 अक्टूबर से होगी चालू
By: Richa Gupta | Created At: 28 October 2023 05:16 PM
सुविधाओं के मामले में नंबर एक राजा भोज एयरपोर्ट ने अपने यात्रियों को एयर कनेक्टिविटी की बड़ी सौगात दी हैं। इंडिगो की भोपाल से जयपुर और भोपाल-प्रयागराज फ्लाइट अब प्रतिदिन चलाई जाएगी।

सुविधाओं के मामले में नंबर एक राजा भोज एयरपोर्ट ने अपने यात्रियों को एयर कनेक्टिविटी की बड़ी सौगात दी हैं। इंडिगो की भोपाल से जयपुर और भोपाल-प्रयागराज फ्लाइट अब प्रतिदिन चलाई जाएगी। वहीं, इंडिगो द्वारा दिल्ली के लिए हफ्ते में दो दिन चलने वाली इवनिंग फ्लाइट शुरू की जा रही है। यह बदलाव 29 अक्टूबर से लागू होंगे।
पुणे के लिए शेड्यूल में जगह नहीं
पहले इंतजार करना पढ़ता था वहां अब भोपाल टू जयपुर और भोपाल टू प्रयागराज के लिए अब रोजाना फ्लाइट रहेगी। बता,दें कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया विंटर ने शेड्यूल को अप्रूव किया है। वहीं भोपाल से कोलकाता और पुणे के लिए शेड्यूल में जगह नहीं मिलने के कारण यहां के लिए फ्लाइट नही हो सकी है।
दिल्ली ईवनिंग को अप्रूव किया
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने शुक्रवार को विंटर शेड्यूल को अप्रूव किया। भोपाल से कोलकाता और पुणे के लिए शेड्यूल में जगह नहीं मिली है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने कहा कि अथॉरिटी ने नई फ्लाइट के रूप में दिल्ली ईवनिंग को अप्रूव किया है।
ये रहा शेड्यूल-
भोपाल से दिल्ली के लिए इंडिगो की नई फ्लाइट 6ई-2184/2527 हर बुधवार को दिल्ली से शाम 7:25 बजे आएगी। 7:55 बजे भोपाल से रवाना होगी। वहीं, 6ई-6125/6126 हर रविवार दिल्ली से शाम 7:35 बजे आकर रात 8:15 बजे भोपाल से वापस दिल्ली रवाना होगी।