H

MP Election 2023: बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, एमपी के चुनावी मैदान में झोकेंगे ताकत

By: TISHA GUPTA | Created At: 27 October 2023 06:14 PM


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में बीजेपी ने पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और सीएम योगी समेत कई बड़े नेताओं का नाम दिया है। इस लिस्ट में बीजेपी ने 40 नेताओं को जगह दी है। जो मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे।

banner
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में बीजेपी ने पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और सीएम योगी समेत कई बड़े नेताओं का नाम दिया है। इस लिस्ट में बीजेपी ने 40 नेताओं को जगह दी है। जो मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे।

बीजेपी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट

बीजेपी की इस स्टार प्रचारकों की लिस्ट में पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा, योगी आदित्यनाथ, पीयूष गोयल, नरेंद्र सिंह तोमर, स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव, अश्विनी वैष्णव, अनुराग ठाकुर, देवेंद्र फडणवीस, हिमंत बिस्व सरमा, कैलाश विजयवर्गीय, केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रह्लाद पटेल, एसपी सिंह भगेल, मनोज तिवारी, नरोत्तम मिश्रा समेत कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं।

केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्रियों को सौंपी जिम्मेदारी

बता दें कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। अब पार्टी के दिग्गज नेता प्रचार के लिए चुनावी मैदान में अपनी ताकत झोकेंगे। इसके लिए बीजेपी ने कई दिग्गज नेताओं, केंद्रीय मंत्रियों और कई मुख्यमंत्रियों को प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है।

17 नवंबर को होगा मतदान

बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोटिंग की जाएगी। जबकि तीन दिसंबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे। इससे पहले पार्टियां प्रचार कर जनता को अपने पक्ष में वोट देने के लिए आकर्षित करेंगे।

Read More: अब लालू प्रसाद यादव पर बनने जा रही फिल्म, बायोपिक का नाम रखा जाएगा 'लालटेन'