H

PM Modi और ऋषि सुनक ने करी द्विपक्षीय बैठक, मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने कही ये बात

By: TISHA GUPTA | Created At: 09 September 2023 01:14 PM


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शनिवार (9 सितंबर) को जी20 शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक की।

bannerAds Img
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शनिवार (9 सितंबर) को जी20 शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान कारोबारी संबंधों को मजबूत करने और निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा हुई।

सुनक ने किया पीएम मोदी का अभिवादन

सुनक दिल्ली में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार (8 सितंबर) को यहां पहुंचे थे। शिखर सम्मेलन के पहले सत्र के बाद दोनों नेताओं ने यह बैठक की। इससे पहले सुनक ने कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर नमस्कार की मुद्रा में मोदी का अभिवादन किया।

‘जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात करना शानदार रहा’

पीएम मोदी ने बैठक के बाद सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, ‘‘दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात करना शानदार रहा। हमने कारोबारी संबंधों को मजबूत करने तथा निवेश को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन समृद्ध एवं टिकाऊ धरती के लिए काम करना जारी रखेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन से इतर अपने जापानी समकक्ष फुमिओ किशिदा के साथ भी द्विपक्षीय बैठक की।

Read More: नई दिल्ली घोषणापत्र को जी-20 देशों की मंजूरी, PM Modi ने इन्हें दिया कठिन परिश्रम का श्रेय