H

MP में मंत्रियों-विधायकों के लिए बनाए जाएंगे नए अपार्टमेंट्स, कैलाश विजयवर्गीय ने दिए निर्देश

By: Richa Gupta | Created At: 07 June 2024 03:47 AM


मध्यप्रदेश में मंत्रियों और विधायकों के लिए नए आवास और अपार्टमेंट्स बनाए जाएंगे। भोपाल में बनने वाले इन अपार्टमेंट्स के लिए करीब 3 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।

bannerAds Img
मध्यप्रदेश में मंत्रियों और विधायकों के लिए नए आवास और अपार्टमेंट्स बनाए जाएंगे। भोपाल में बनने वाले इन अपार्टमेंट्स के लिए करीब 3 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। नगरीय विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा में प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।

विभागीय अधिकारी मौजूद रहे

बता दें कि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज मंत्रालय में विभागीय संचालित योजनाओं और भावी योजना प्रस्तावों की गहन समीक्षा बैठक की। बैठक में नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, प्रमुख सचिव नीरज मण्डलोई, आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भरत यादव, प्रबंध संचालक एमपी मेट्रो सीबी चक्रवर्ती सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।