रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से प्रतिवर्ष देश भर में असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली जाती है। जो उमीदवार इस भर्ती का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए एक बड़ी खबर है। आरबीआई की ओर से असिस्टेंट भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन 11 सितंबर 2023 को जारी कर दिया जायेगा। अधिसूचना जारी होने के साथ ही आरबीआई की ओर से आवेदन तिथियों को भी घोषित कर दिया जायेगा जिसके अनुसार अभ्यर्थी निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकेंगे। आवेदन पत्र RBI की ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर भर सकेंगे।
बंपर भर्ती निकलने की उम्मीदवार
आरबीआई की ओर से पिछले वर्ष कुल 950 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी थी इसलिए इस बार भी अनुमान लगाया जा रहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से असिस्टेंट के पदों पर बंपर भर्ती निकाली जाएगी।
कौन कर सकेगा आवेदन
आरबीआई असिस्टेंट के पदों पर वे उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ प्राप्त की हो। इसके अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
सिलेक्शन प्रॉसेस
आरबीआई असिस्टेंट भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा से होकर गुजरना होगा। प्रीलिम एग्जाम में 100 मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रारंभिक परीक्षा क प्रश्न पत्र हॉल करने के लिए उम्मीदवारों को 60 मिनट का समय प्रदान की जाता है। जो उम्मीदवार प्रीलिम एग्जाम में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लते हैं हैं मुख्य परीक्षा में शामिल होना होता है। मेंस एग्जाम में उम्मीदवारों से मल्टीपल चॉइस के 200 प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 135 मिनट का समय प्रदान किया जाता है।
Read More: शुरू हुई भारतीय स्टेट बैंक में 2000 पदों पर भर्ती की आवेदन प्रक्रिया, ये रहा लिंक