H

CG NEWS : सरकार से बातचीत को लेकर नक्सलियों का सामने आया बयान कहा -हमारे बयानों का सरकार नहीं दे रही सीधा जवाब...

By: Shivani Hasti | Created At: 21 March 2024 10:43 AM


bannerAds Img
CG NEWS : जगदलपुर में नक्सलियों की दण्डकारण्य स्पेशल ज़ोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा लगातार बयान जारी कर वार्ता के लिए तैयार होने की बात कर रहे हैं, लेकिन नक्सलियों के द्वारा पूछे जा रहे सवाल का विजय शर्मा सीधा जवाब नहीं दे रहे हैं। दरअसल उन्होंने नॉट जारी कर कहा कहा है कि हम सरकार से बातचीत को तैयार हैं लेकिन सरकार पहले हमारी शर्तों को माने. विकल्प ने अपने पत्र में डिप्टी CM पर भी निशाना साधा है. पत्र कहा गया है कि डिप्टी सीएम लगातार वार्ता की बात तो कर रहे हैं. लेकिन हमारी शर्तों पर वे सीधा जवाब नहीं दे रहे हैं. ऐसे में सवाल ये है कि क्या वाकई नक्सली वार्ता करना चाहते हैं या फिर सरकार और सुरक्षाबलों की कार्रवाई से ऐसा करने को मजबूर हुए हैं? नक्सलियों ने आगे लिखा कि वार्ता के लिए अनुकूल वातावरण निर्मित होने की स्थिति में हम वार्ता के लिए आगे आएँगे, छह माह तक सशस्त्र बलों को कैम्पों तक सीमित कर नए कैम्प स्थापित ना किया जाए, झूठी मुठभेड़ें बंद हो, इसके अलावा आबादी के अनुरूप दलितों, आदिवासियों, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए सभी शासकीय, सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के शैक्षिक व औद्योगिक संस्थानों में आरक्षण लागू करना, दलितों पर हिंसा, उत्पीड़न, शोषण पर रोक लगाने की मांग की है। banner banner

Read More: CG NEWS : 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया X में ट्वीट कहा- आप सभी को मेरा जोहार, जय छत्तीसगढ़ महतारी...