H

Sunil Narine बने IPL 2024 के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर...

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 27 May 2024 10:37 AM


Sunil Narine ने इस सीजन में खेले 15 मैचों की 14 पारियों में 488 रन बनाए। इस दौरान नरेन ने एक शतक और 3 अर्धशतकीय पारी खेली।

bannerAds Img
IPL 2024 का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में जीता। KKR की इस जीत में टीम के सभी खिलाड़ियों का योगदान रहा, लेकिन इस सीजन में टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने जो सबसे बड़ा मास्टर स्ट्रोक खेला वो था सुनील नरेन से ओपनिंग करवाना। नरेन एक शानदार गेंदबाज तो हैं ही, लेकिन उनकी जो बल्लेबाजी करने की काबिलियत है उसे KKR ने आजमाया और इसमें नरेन सफल रहे। फाइनल के बाद उन्हें मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ऑफ द सीजन चुना गया।

नरेन ने तीसरी बार जीता मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का खिताब

आपको बता दें कि, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2012, 2014 और फिर 2024 में IPL खिताब जीता और सुनील नरेन तीनों ही बार इस टीम की जीत का हिस्सा रहे। नरेन इस सीजन में मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर तो बने ही, लेकिन इससे पहले वो दो बार ये खिताब अपने नाम कर चुके थे। दरअसल, IPL 2024 से पहले सुनील नरेन ने ये खिताब साल 2018 में और 2012 में भी जीता था। साल 2012 में केकेआर गौतम गंभीर की कप्तानी में पहली बार IPL चैंपियन बनी थी।

KKR के लिए नरेन ने बनाए सबसे ज्यादा रन

कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नरेन IPL 2024 में जमकर गरजा है। KKR के लिए नरेन ने इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीजन में खेले 15 मैचों की 14 पारियों में 488 रन बनाए। इस दौरान नरेन ने एक शतक और 3 अर्धशतकीय पारी खेली और । इस सीजन में नरेन के बल्ले से 50 चौके और 33 छक्के निकले। वहीं गेंदबाजी में भी नरेन ने 15 मैचों में 17 विकेट लिए है।

मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का खिताब जीतने वाले प्लेयर

2024 – नरेन (केकेआर)

2023 – गिल (जीटी)

2022 – बटलर (आरआर)

2021 – हर्षल (आरसीबी)

2020 – जोफ्रा (आरआर)

2019 – रसेल (केकेआर)

2018 – नरेन (केकेआर)

2017 – स्टोक्स (आरपीएस)

2016 – कोहली (आरसीबी)

2015 – रसेल (केकेआर)

2014 – मैक्सवेल (KXIP)

2013 – वॉटसन (आरआर)

2012 – नरेन (केकेआर)

2011 – गेल (आरसीबी)

2010 – सचिन (एमआई)

2009 – गिलक्रिस्ट (डीसी)

2008 – वॉटसन (आरआर)