CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ में महादेव ऑनलाइन सट्टा मामले में पुलिस के एएसआई चंद्रभूषण वर्मा सहित 4 आरोपियों ईडी शुक्रवार दोपहर कोर्ट में पेश करेगी। रायपुर कोर्ट में पेशी से पहले एक बड़ी खबर आ रही है। ईडी ने आज भोपाल, कोलकाता और मुंबई में कई ठिकानों पर रेड कर अब तक 417 करोड़ रूपए नगद सीज किया है। यह रकम महादेव सट्टे से हुई कमाई की मनीलाड्रिंग की गई है। मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में होगी। बता दें कि ED ने रायपुर और दुर्ग में छापेमारी के दौरान वकील, पुलिस, ट्रांसपोर्टर, सीए और जमीन कारोबारियों को शिकंजे में लिया है। इस दौरान मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, हवाला कारोबारी दम्मानी बंधु की ईडी ने 2 बार रिमांड ली थी। बीते दस दिनो में ईडी ने सीएम के सलाहकार विनोद वर्मा, उनकी पत्नी, दोनों पुत्रों और बहनोई से पूछताछ की है।
Read More: CG NEWS : प्रदेश की राजधानी का जो स्वरूप हमने तय किया था उसमें दिमग लग गया है : अजय चंद्राकर ....