H

बाबा महाकाल की शरण में सीएम प्रमोद सावंत, भस्म आरती में दर्शन किए

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 11 September 2023 06:50 AM


मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि, "मैंने आज महाकालेश्वर की पूजा की और सभी की भलाई के लिए प्रार्थना की।

bannerAds Img
उज्जैन के महाकाल मंदिर में भगवान भोले नाथ की अलौकिक भस्म आरती हुई। मंदिर में देर रात से ही श्रद्धालु दर्शन हेतु कतार में लगे हुए थे । तड़के 2:30 बजे मंदिर के पट खोले गए और 3 बजे भस्म आरती शुरू हुई। जिसमें गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी शामिल हुए।

बाबा महाकाल का किया गया अभिषेक

उज्जैन के विषय प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना देश की बड़ी हस्तियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। आज भी राजनीतिक हस्तियां उज्जैन पहुंची और भस्म आरती में शामिल हुई । तड़के 2:30 बजे मंदिर के पट खुले इसके बाद 3 बजे भस्म आरती शुरू हुई । इसके पहले भगवान महाकाल को जल से स्नान कर कर दूध, दही, शहद और फलों के रस से महा पंचामृत अभिषेक किया गया। इसके बाद भांग और चंदन से आकर्षक श्रृंगार कर भगवान को वस्त्र धारण कराए गए। तत्पश्चात बाबा महाकाल को भस्म रमा कर ढोल नगाड़े और शंखनाद से भस्म आरती की गई। जिसमें गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत परिवार सहित और सहित हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान मंदिर समिति द्वारा सभी का महाकाल की तस्वीर और प्रसाद भेंट कर सम्मान किया गया।

मैंने आज महाकालेश्वर की पूजा की - सीएम सावंत

बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि, "मैंने आज महाकालेश्वर की पूजा की और सभी की भलाई के लिए प्रार्थना की। उन्होंने आगे कहा कि, बाबा से गोवा के आरोग्य आयुष और गोवा को विकास की गति पर ले जाने के लिए बाबा से प्रार्थना की है। जय महाकाल..." सीएम सावंत के साथ में गोवा के मंत्री विश्वजीत राणे, बीजेपी के महासचिव दामोदर नाइक और विधायक दिव्या राणे मौजूद थे।