H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

Rajasthan News: IAS अधिकारी ने रचाई खूबसूरत IPS ऑफिसर से शादी, खर्चा मात्र 2 हजार रूपए

By: payal trivedi | Created At: 27 August 2023 12:26 PM


आए दिन किसी न किसी बड़े व्यक्ति की (Rajasthan News) शादी की चर्चा होना आम बात हैं और अब तो IAS और IPS की शादी होना ट्रेंड सा बन गया है।

banner
Jaipur: आए दिन किसी न किसी बड़े व्यक्ति की (Rajasthan News) शादी की चर्चा होना आम बात हैं और अब तो IAS और IPS की शादी होना ट्रेंड सा बन गया है। लेकिन आज हम एक ऐसी जोड़ी की बात कर रहें है जो इन दिनों खूब चर्चा में हैं। जब किसी भी बड़े अधिकारीयों की शादीयां होती है तो बड़े धूम-धाम से होती है। लेकिन राजस्थान के IAS-IPS कपल है जिन्होंने बड़े सादगी से शादी की, जिसका खर्चा मात्र 2000 रूपये आया। जी हां हम बात कर रहे हैं आईएएस युवराज मरमट और IPS पी. मोनिका की। दरअसल, दोनों ऑफिसर्स ने बीते दिनों शादी की है। बता दें कि देश की सबसे प्रतिष्ठित जॉब में होने के बावजूद दोनों अफसरों ने बेहद कम खर्चे में और सादगी से शादी की है। जो अब लोगों के लिए एक मिसाल बन गई है। आइये जानते हैं इनकी लव स्टोरी के बारे में

शादी का खर्चा मात्र 2 हजार रूपए

बता दें कि IAS ऑफिसर युवराज मरमट (IAS Yuvraj Marmat) मूल रूप राजस्थान के गंगानगर के रहने वाले हैं। फिलहाल परिवार जयपुर में रहता है। वहीं IPS पी. मोनिका (IPS P. Monika) तेलंगाना की रहने वाली हैं।

कौन है IAS युवराज मरमट और IPS अफसर पी मोनिका?

IAS युवराज मरमट छत्तीसगढ़ कैडर के 2022 बैच (Rajasthan News) के अधिकारी हैं, युवराज का परिवार जयपुर जिले के मलारना चौड़ में रहता है। युवराज ने IIT BHU से पढ़ाई की है। मरमट इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस भी क्वालिफाई कर चुके हैं। जिसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और अपने छठे प्रयास में 2022 में सफल हुए। वहीं पी मोनिका तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी है। मोनिका ने 2021 में यूपीएससी क्रैक कर 637वीं रैंक हासिल की थी। पी मोनिका ने मेडिकल फिल्ड में पढ़ाई की है। उन्होंने फार्माकॉलोजी में पढ़ाई की है। आईपीएस अफसर पी मोनिका ने सपना आईपीएएस बनने का था।

ऐसे हुई लव स्टोरी की शुरूआत

जानकारी के अनुसार दोनों की लव स्टोरी लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी में शुरू हुई थी। जिसके बाद दोनों के बीच करीबियां बढ़ी और दोस्ती में यह रिश्ता पति-पत्नी में बदल गया।

रायगढ़ में की कोर्ट मैरिज

शादी की सबसे खास बात यह है कि इस जोड़े ने महज 2000 रुपये (Rajasthan News) में शादी रचा ली। बता दें कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ट्रेनी IAS युवराज मरमट ने तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी पी. मोनिका संग कोर्ट में शादी रचाई है। कोर्ट रूम में ही जयमाला का कार्यक्रम हुआ। दोनों ने ऐसी सादगी से शादी की, जो चर्चा का विषय बन गई। इस जोड़े ने एक-दूसरे को मालाएं पहनाईं और वहां मौजूद लोगों को मिठाई खिलाई। जानकारी के अनुसार इस शादी में केवल 2000 रुपए का खर्चा आया।