H

भोपाल में भीषण गर्मी को देखते हुए 14 स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग की आधी

By: Richa Gupta | Created At: 28 May 2024 08:19 AM


मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी का दौर जारी है। नौतपा का आज चौथा दिन है। जिसका असर दिखना शुरु हो गया है। बढ़ते तापमान के चलते एमपी भट्टी की तरह तप रहा है।

bannerAds Img
मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी का दौर जारी है। नौतपा का आज चौथा दिन है। जिसका असर दिखना शुरु हो गया है। बढ़ते तापमान के चलते एमपी भट्टी की तरह तप रहा है। इसी बीच भीषण गर्मी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है।

11 बजे से शाम को 4 बजे तक सिग्नल की टाइमिंग हाफ

भीषण गर्मी को देखते हुए 14 स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल की टाइमिंग आधी की। राजधानी में भीषण गर्मी के चलते 14 प्रमुख चौराहों-तिराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल का समय आधा किया जा रहा है। मंगलवार सुबह 11 बजे से शाम को 4 बजे तक सिग्नल की टाइमिंग हाफ रखी जाएगी। पुलिस विभाग ने यह कदम उठाया है।

सिग्नल की टाइमिंग यह रहेगी

भोपाल में मंगलवार से सिग्नल पर टाइमिंग आधी होगी। जिससे वाहन चालकों को चौक चौराहों पर ज्यादा समय तक रुकना नहीं पड़ेगा।। दोपहर के वक्त प्रमुख चौराहों पर सिग्नल की टाइमिंग यह रहेगी।

लालघाटी चौराहा 45 सेकंड

रोशनपुरा चौराहा 45 सेकंड

कोर्ट चौराहा 30 सेकंड

रेतघाट ज्योति टॉकीज 30 सेकंड 45 संकंड

कई चौराहों पर टेंट भी लगाए गए

शहर के 14 चौराहे, जहां आधी की गई टाइमिंग। सिग्नल की टाइमिंग में बदलाव किए जा रहे हैं। इधर, गर्मी से बचने के लिए शहर के समाजसेवियों द्वारा कई चौराहों पर टेंट भी लगाए गए है। इसके साथ ही निगम प्रशासन द्वारा पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है। रोशनपुरा, लालघाटी, ज्योति टॉकीज चौराहा, रेतघाट, भारत माता चौराहा, प्रभात चौराहा, गोविंदपुरा टर्निंग, रंगमहल, भोपाल टॉकीज, कोर्ट चौराहा, एमपी नगर थाना चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, व्यापम चौराहा।