CG NEWS : रायपुर इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 10 का खिताब जीतकर मुंबई से रायपुर पहुंचे अबूझमाड़ के मलखंब खिलाड़ियों का लोगों ने रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया। खिलाड़ियों के साथ सेल्फी क्लिक करवाने के लिए भीड़ इकठ्ठा हो गई। इसके बाद सभी खिलाड़ी तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव भी पहुंचे थे। खिलाडियों ने कहा कि यह हमारे लिए काफी चैलेंजिंग था। अब अबूझमाड़ की टीम अमेरिका गॉट टैलेंट में जाएगी। दरअसल, नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के रहने वाले बच्चों ने अपने हुनर से लोगों का दिल जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। खिलाड़ियों ने इंडियाज गॉट टैलेंट की ट्रॉफी को प्रदेश की जनता के नाम डेडिकेट किया है। मलखंब के खिलाड़ियों ने प्यार और स्पोर्ट के लिए लोगों का धन्यवाद किया।
Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ में 14 वांटेड नक्सलियों पर NIA ने घोषित किया इनाम....