H

कमलनाथ की 15 महीने की सरकार में गरीबों के कल्याण की सारी योजनाएं बंद कर दी गई - डॉ नरोत्तम मिश्रा

By: Richa Gupta | Created At: 26 October 2023 04:35 PM


मध्यप्रदेश के गृहमंत्री और दतिया से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ नरोत्तम मिश्रा ने चुनाव प्रचार के दौरान अपने विधानसभा में नुक्कड़ सभा ली।

banner
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री और दतिया से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ नरोत्तम मिश्रा ने चुनाव प्रचार के दौरान अपने विधानसभा में नुक्कड़ सभा ली। उन्होंने इस सभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस गरीबों को सिर्फ का ठगने का काम करती है। कमलनाथ की 15 महीने की सरकार में गरीबों के कल्याण की सारी योजनाएं बंद कर दी गई थी। यह जब भी सत्ता में आते हैं तो खजाना खाली होने का बहाना बनाकर गरीबों पर ही प्रहार करते हैं।

भारतीय जनता पार्टी के लिए आशीर्वाद मांगा

डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दतिया विधानसभा के ग्राम डेरा गंधारी और डेरा चिरूला में चुनावी नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। नुक्कड़ सभा में डॉ नरोत्तम मिश्रा ने गांव की जनता को क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों और भाजपा सरकार की गरीब कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने जनता से भारतीय जनता पार्टी के लिए आशीर्वाद मांगा। डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को गरीब की चिंता नहीं है, इन्हें वोट लेने की वक्त ही गरीब दिखाई देते हैं। 15 महीने की कांग्रेस की सरकार ने गरीबों के हित में चल रही भाजपा सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया था।

Read More: वे राम मंदिर के बारे में ऐसे बात कर रहे हैं जैसे कि ये बीजेपी का है- कमलनाथ