H

Purple Cap की रेस में बुमराह को पीछे छोड़ने के लिए जी-जान लगा रहे ये 4 भारतीय गेंदबाज

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 06 May 2024 07:11 AM


IPL 2024 में Purple Cap की रेस में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को RCB के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल, सनराइजर हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन, KK के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और पंजाब किंग के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह से टक्कर मिल रही है।

bannerAds Img
IPL 2024 में Purple Cap की रेस में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सबसे चल रहे हैं। इस बार Purple Cap की रेस में टॉप-5 में सभी भारतीय गेंदबाज हैं, जो काफी कम देखने को मिलता है। ये सभी गेंदबाज बुमराह को पछाड़ने के लिए काफी जी-जान लगा रहे हैं। इनमें से एक गेंदबाज तो बुमराह के काफी करीब पहुंच गया है।

Purple Cap की रेस में गजब की टक्कर

IPL 2024 में Purple Cap की रेस में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को RCB के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल, सनराइजर हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन, KK के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और पंजाब किंग के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह से टक्कर मिल रही है। बुमराह ने IPL 2024 में अभी तक 11 मैच खेलते हुए 17 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, हर्षल पटेल ने भी 11 मैचों में 17 विकेट हासिल कर लिए हैं। वहीं वरुण चक्रवर्ती भी 11 मैचों में 16 विकेट लिए हैं। टी नटराजन ने 8 मैचों में 15 विकेट लिए हैं वहीं, अर्शदीप सिंह ने 11 मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए हैं।

IPL 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह - 11 मैचों में 17 विकेट (MI)

हर्षल पटेल - 11 मैचों में 17 विकेट (RCB)

वरुण चक्रवर्ती - 11 मैचों में 16 विकेट (KKR)

टी नटराजन - 8 मैचों में 15 विकेट(SRH)

अर्शदीप सिंह - 11 मैचों में 15 विकेट(पंजाब किंग )

Purple Cap जीतने वाले भारतीय गेंदबाज की लिस्ट

साल 2009 - आरपी सिंह

साल 2010 - प्रज्ञान ओझा

साल 2014 - मोहित शर्मा

साल 2016 - भुवनेश्वर कुमार

साल 2017 - भुवनेश्वर कुमार

साल 2021 - हर्षल पटेल

साल 2022 - युजवेंद्र चहल

साल 2023 - मोहम्मद शमी