NCP मुखिया शरद पवार के घर हो रही I.N.D.I.A गठबंधन के समन्वय समिति की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर चर्चा संभव है।
विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A के लिए आज यानी बुधवार का दिन बहुत खास है। आज NCP प्रमुख शरद पवार के घर गठबंधन के समन्वय समिति की बैठक होने जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, NCP चीफ के घर हो रही इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले NDA के विरोध में I.N.D.I.A गठबंधन की आगे की रणनीतियों के बारे में कई महत्वपूर्ण चर्चाएं होने की उम्मीद जताई जा रही है।
I.N.D.I.A गठबंधन में इन नेताओं को दी गई जिम्मेदारियां
आपको बता दें कि, महाराष्ट्र के मुंबई में हुई I.N.D.I.A गठबंधन की तीसरी बैठक में 14 सदस्यों वाले कोऑर्डिनेशन कमेटी (समन्वय समिति) की घोषणा की गई थी। इसका मकसद चुनावी रणनीति से जुड़े मुद्दों का हल निकालना था। वहीं I.N.D.I.A गठबंधन की इस समिति में कांग्रेस के सीनियर नेता केसी वेणुगोपाल, NCP प्रमुख शरद पवार, झारखंड़ के सीएम हेमंत सोरेन, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, उध्दव गुट वाली शिवसेना के सांसद संजय राउत समेत कई अन्य नेताओं को शामिल किया गया है।
लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर चर्चा संभव है
NCP मुखिया शरद पवार के घर हो रही I.N.D.I.A गठबंधन के समन्वय समिति की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर चर्चा संभव है। सूत्रों के अनुसार, विपक्ष के सभी नेताओं के बीच देशभर में संयुक्त रैलियों, सोशल मीडिया अभियान और आगे की विभिन्न चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की जा सकती है। आपको बता दें कि, इस बैठक में ऐसी संभावना है कि, सीट शेयरिंग फॉर्मूले को बीते चुनाव में प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया जा सकता है।