H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

अनंतनाग एनकाउंटर में एक और जवान शहीद, अब तक चार जवान शहीद, ड्रोन की मदद से पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

By: Richa Gupta | Created At: 15 September 2023 01:27 PM


अनंतनाग में मंगलवार देर रात से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धौंचक समेत 4 जवान शहीद हो गए हैं।

banner
अनंतनाग में मंगलवार देर रात से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह और मेजर आशीष धौंचक समेत 4 जवान शहीद हो गए हैं। सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को सीज कर दिया है और ड्रोन की मदद से पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, यहां 3 से 4 आतंकी छिपे होने की आशंका है।

सेना ने अबतक 2 आतंकियों को मार गिराया

आपको बता दें कि मंगलवार देर रात खुफिया जानकारी के बाद सेना और पुलिस साझा अभियान के तहत ने आतंकियों की तलाश में ज्वॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षकर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले बुधवार को कर्नल मनप्रीत सिंह, एक मेजर आशीष धौंचक और जम्मू-कश्मीर के डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए। जबकि आज एक जवान के शहीद होने की खबर है। वहीं सेना ने अबतक 2 आतंकियों को मार गिराया है।

हेरोन ड्रोन का इस्तेमाल

आतंकियों को ढूंढने के लिए खिलाफ हेरोन ड्रोन इस्तेमाल किया जा रहा है। संबधित सूत्रों के अनुसार आज सुबह सूरज की पहली किरण के साथ ही जवानों ने आतंकियों को मार गिराने का अपना अभियान दोबारा शुरू किया। जैसे ही जवान पहाड़ी पर आगे आतंकी ठिकानो की तरफ बढे़ आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी फायर किया। इसी दौरान जवानों ने वहां पेड़ों व झाड़ियों के बीच एक जगह अपने एक साथी का शव देखा। बताया जा रहा है कि शव लापता जवान का है। उन्होंने बताया कि बलिदानी जवान का शव मुठभेड़स्थल से अभी नीचे नहीं लाया गया है। शव ठीक आतंकी ठिकाने के सामने पड़ा है। गडोल अनंतनाग में यह मुठभेड़ मंगलवार की देर रात गए उस समय शुरू हुईं थी, जब वहां आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस और सेना की 19 आरआर के जवानों ने मिलकर एक तलाशी अभियान चलाया था।

आतंकी घने जंगलों में छुपे

जानकारी के मुताबिक G 20 समिट की कामयाबी से पाकिस्तान बौखला गया है। बताया जा रहा है कि इसी बौखलाहट रावलपिंडी में पाकिस्तान आर्मी के हेडक्वार्टर में अनंतनाग आतंकी हमले की साजिश रची ताकि वो अपने घरेलू मुद्दों से लोगों का ध्यान हटा सके। बताया जा रहा है कि आतंकी गांव के ऊपर की ओर घने जंगलों में छुपे हैं। आतंकियों पर काबू पाने के लिए आधुनिक हथियार और डिवाइस का इस्तेमाल किया जा रहा है। आतंकियों पर ड्रोन और हैरोन से लगातार नजर रखी जा रही है ताकि वे बचकर भाग न पाएं।

Read More: हरियाणा के नूंह जिले में धारा 144, 2 दिन इंटरनेट बंद, घरों में नमाज अदा करने की अपील, जानिए कारण