H

देश में ज्यादा मेडिकल कॉलेज भी बनवाएगी केंद्र सरकार, युवाओं के लिए बजट में हुआ बड़ा ऐलान

By: Ramakant Shukla | Created At: 01 February 2024 08:19 AM


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश किया। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि योग्य डॉक्टर बनना कई युवाओं की महत्वाकांक्षा होती है। उनका उद्देश्य बेहतर स्वास्थ्य देखरेख सेवाओं के माध्यम से हमारे लोगों की सेवा करना है। हमारी सरकार की ये योजना है कि विभिन्न विभागों के तहत मौजूदा अस्पताल इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करके व अधिक चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) स्थापित किए जाएं। इस उद्देश्य से मामलों की जांच करने और संगत सिफारिशें करने के लिए समिति भी गठित की जाएगी।

bannerAds Img
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश किया। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि योग्य डॉक्टर बनना कई युवाओं की महत्वाकांक्षा होती है। उनका उद्देश्य बेहतर स्वास्थ्य देखरेख सेवाओं के माध्यम से हमारे लोगों की सेवा करना है। हमारी सरकार की ये योजना है कि विभिन्न विभागों के तहत मौजूदा अस्पताल इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करके व अधिक चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) स्थापित किए जाएं। इस उद्देश्य से मामलों की जांच करने और संगत सिफारिशें करने के लिए समिति भी गठित की जाएगी।

युवाओं के लिए बजट में हुआ बड़ा ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा नई शिक्षा नीति ने एजुकेशन सेक्टर में कई बदलाव किए हैं। पीएम श्री स्कूल बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। यदि हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स की बात की जाए तो 7 आईआईटी, 16 आईआईआईटी, 7 आईआईएम, 16 एम्स और 390 यूनिवर्सिटी की स्थापना की गई है। वित्त मंत्री ने कहा कि युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में भी तमाम तरह की स्कीम के जरिए मदद दी जा रही है। स्टार्ट-अप गारंटी स्कीम, फंड ऑफ फंड्स और स्टार्टअप इंडिया के तहत युवाओं को रोजगार पाने में बहुत मदद की।