H

CG NEWS : बस्तर के नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया मारे गए नक्सलियों कहानी चौकाने वाली, जोगन्ना पर थे 196 केस

By: Shivani Hasti | Created At: 04 May 2024 09:56 AM


bannerAds Img
संवाददाता सुमीत सैंगर बस्तर CG NEWS : बस्तर के नारायणपुर में मंगलवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली टेकमेटा-काकुर में सुरक्षाबल के जवानों ने 10 नक्सलीयों को ढेर कर दिया था अब इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों को लेकर कई जानकारियां सामने आ रही है जिन 10 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया उनमें से DVCM जोगन्ना, DVCM विनय उर्फ़ अशोक एवं PPM सुष्मिता के रूप में पहचान हुई है बस्तर और महाराष्ट्र में सक्रिय अधिकतर नक्सली महाराष्ट्र और तेलंगाना राज्य के है। मंगलवार सुबह 4 बजे शुरू हुआ एनकाउंटर 16 घण्टे तक चला। फायरिंग बंद होने के बाद पुलिस पार्टी के द्वारा घटना स्थल से 03 महिला एवं 07 वर्दीधारी पुरूष नक्सली के शव बरामद किए, इस पूरे मुठभेड़ में महाराष्ट्र ,तेलंगाना और बस्तर के 1 एसजेडसीएम, 2 डिवीसीएम, 1 एसीएम रैंक के नक्सली कमांडर्स सहित 10 इनामी नक्सली मारे गए। जिनमे मुख्य रूप से एसजेडसीएम Joganna , जिस पर 196 आपराधिक मामले दर्ज हैं , मलेश कमांडर कंपनी नंबर 10 जिस पर 43 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं वहीं इस मुठभेड़ में जोगन्ना की पत्नी संगीता भी मारी गई संगीता पर 5 लाख का इनाम था एसीएम रैंक पर रहते संगीता प्रेस कमिटी की सदस्य और डॉक्टर का काम करती थी।

10 वीं कक्षा में फेल होने के कारण छोटे भाई को मारे थप्पड़

मुठभेड़ के 4 दिनों के बाद अब नक्सलियों के परिजन एक एक कर शव लेने के लिए नारायणपुर जिला मुख्यालय पंहुच रहे है शुक्रवार को तेलंगाना से नक्सली रवि के रिश्तेदार शव लेने के लिए पंहुचे स्थानीय पत्रकारों से बात करते हुए नक्सली रवि के बड़े भाई ने बताया 32 साल पहले 10 वीं कक्षा में फेल होने के कारण उन्होंने छोटे भाई को थप्पड़ मार दिया था नाराज होकर रवि ने घर छोड़ दिया था बताया जाता है की बार में रवि नक्सल संगठन से जुड़ गया था बस्तर क्षेत्र में सक्रिय रवि ने नक्सल संगठन में रहते गई घटनाओं को अंजाम दिया विनय उर्फ रवि पर 8 आपराधिक मामले गढ़चिरौली जिले में दर्ज होने की पुष्टि की गई है।

नक्सलियों के पास से उपयोगी सामान बरामद

मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों के शव के पास से 01 नग एके-47, 01 नग इंसास, 02 नग 303 रायफल, 01 नग 315 रायफल 01 नग 12बोर बंदुक एवं 04 नग भरमार बंदुक एवं भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ सहित अन्य नक्सली दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया। ऑपरेशन में, नक्सली ठिकानों पर से महत्वपूर्ण सामग्री डंप बरामद करने के साथ ही विस्फोटक सामग्री, आईईडी, प्रेशर कुकर, कोडेक्स तार, कंप्यूटर, प्रिंटर, उपग्रह संचार उपकरण, जेसीबी खुदाई मशीनें, दैनिक घरेलू सामान, नक्सली साहित्य, सौर प्लेटें और बर्तन भी बरामद किया गया |