H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

CG NEWS : नवा रायपुर HNLU में छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में बड़ा खुलासा प्वाइजन खाने से हुई मौत

By: Shivani Hasti | Created At: 27 August 2023 07:08 PM


banner
रायपुर - suspicious death of student हिदायतुल्ला LAW विश्वविद्यालय (HNLU) नवा रायपुर स्थित में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। आशंका जताई जा रही है कि छात्रा ने जहर खाकर सुसाइड किया है। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इधर मामले की जांच के लिए विश्वविद्यायल प्रबंधन टीम गठित की गई।

Read More: 13 जून को दिग्विजय सिंह के गढ़ में राजनाथ सिंह भरेंगे हुंकार, अन्नदाताओं को देंगे कई सौगात

मृतक के पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत खुलासा हुआ। की प्वाइजन खाने से हुई है मृतक के रूम की तलाशी के दौरान पोटेशियम नाइट्रेड पदार्थ का खाली डिब्बा FSL टीम को मिला था। बिसरा लेबोर्टी को जब्त कर जांच के लिए भेजा गया। मृतक के परिजनों को सुचना मिलते ही बिहार से रायपुर पहुँचने के बाद पोस्टमार्टम हुआ। पीएम के बाद मृतक का शव को परिजनों को सौप दिया। परिजनों ने मृतका उर्वी भारद्वाज के शव को रायपुर के महादेवघाट मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। यह पूरी घटना राखी थाने की है।

Read More: 13 जून को दिग्विजय सिंह के गढ़ में राजनाथ सिंह भरेंगे हुंकार, अन्नदाताओं को देंगे कई सौगात