CG NEWS : नवा रायपुर HNLU में छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में बड़ा खुलासा प्वाइजन खाने से हुई मौत
Read More: 13 जून को दिग्विजय सिंह के गढ़ में राजनाथ सिंह भरेंगे हुंकार, अन्नदाताओं को देंगे कई सौगात
मृतक के पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत खुलासा हुआ। की प्वाइजन खाने से हुई है मृतक के रूम की तलाशी के दौरान पोटेशियम नाइट्रेड पदार्थ का खाली डिब्बा FSL टीम को मिला था। बिसरा लेबोर्टी को जब्त कर जांच के लिए भेजा गया। मृतक के परिजनों को सुचना मिलते ही बिहार से रायपुर पहुँचने के बाद पोस्टमार्टम हुआ। पीएम के बाद मृतक का शव को परिजनों को सौप दिया। परिजनों ने मृतका उर्वी भारद्वाज के शव को रायपुर के महादेवघाट मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। यह पूरी घटना राखी थाने की है।Read More: 13 जून को दिग्विजय सिंह के गढ़ में राजनाथ सिंह भरेंगे हुंकार, अन्नदाताओं को देंगे कई सौगात