H

MP News: चुनाव से पहले पुलिसकर्मी ने की खुद को जलाने की कोशिश, बीजेपी प्रत्याशी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

By: TISHA GUPTA | Created At: 11 November 2023 11:01 AM


मध्य प्रदेश सागर के मकरोनिया निवासी और छतरपुर जिले में पदस्थ सिपाही राजेश राठौर ने शुक्रवार (10 नवंबर) शाम को सागर के तीनबत्ती चौराहे पर आइल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। पुलिसकर्मी राजेश राठौर ने विभाग और नरयावली से बीजेपी विधायक और प्रत्याशी प्रदीप लारिया पर प्रताड़ना के आरोप लगाए है।

banner
मध्य प्रदेश सागर के मकरोनिया निवासी और छतरपुर जिले में पदस्थ सिपाही राजेश राठौर ने शुक्रवार (10 नवंबर) शाम को सागर के तीनबत्ती चौराहे पर आइल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। पुलिसकर्मी राजेश राठौर ने विभाग और नरयावली से बीजेपी विधायक और प्रत्याशी प्रदीप लारिया पर प्रताड़ना के आरोप लगाए है। पुलिसकर्मी राजेश राठौर इसके पहले भी दो दफा आत्महत्या की कोशिश करने का तमाशा कर चुका है। जिसकी जांच चल रही है।

इससे पहले भी कर चुके हैं आत्महत्या की कोशिश

इस दौरान राजेश ने अपने ऊपर लगे आरोप को झूठा बताया और पुलिस अधिकारियों और विधायक प्रदीप लारिया के खिलाफ जमकर आरोप लगाए। जिसके बाद कोतवाली पुलिस उसे थाने ले गई। इस मामले में एएसपी लोकेश सिन्हा ने बताया कि पुलिसकर्मी ने आत्महत्या की कोशिश की है। इसको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मेडिकल बिलों के भुगतान को लेकर प्रशासन था। इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया। उधर विधायक प्रदीप लारिया का कहना है कि मैं उसे जानता नहीं हू। पहले भी ऐसी हरकत कर चुका है। विधायक ने कहा कि उसने चुनाव के समय बदनाम करने की कोशिश है।

प्रताड़ना के लिए विधायक पर भी लगे आरोप

राजेश राठौर के आवेदन के अनुसार उसके परिजनों को तीन साल पहले झूठा केस में फंसाने, उसके मेडिकल का भुगतान नहीं होने पर और उसपर विभाग की तरफ से की गई कार्रवाई से प्रताड़ित होकर वह आत्महत्या कर रहा है। इस आवेदन में प्रताड़ना के लिए विधायक पर भी आरोप लगाए गए हैं।

Read More: इलेक्ट्रिक दीयों ने घटाया मिट्टी के दीयों का कारोबार, व्यापारी हुए परेशान